Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 19: 'फ्लॉप कैप्टन...' सुनते ही अभिषेक बजाज का पारा हुआ हाई, इस कंटेस्टेंट ने दिलाया गुस्सा

Bigg Boss 19: 'फ्लॉप कैप्टन...' सुनते ही अभिषेक बजाज का पारा हुआ हाई, इस कंटेस्टेंट ने दिलाया गुस्सा

Bigg Boss 19: रियेलिटी शो बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड में बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। जहां दोनों एक-दूसरे पर जमकर कीचड़ उछालते दिखाई देने वाले हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 23, 2025 06:52 pm IST, Updated : Sep 23, 2025 06:53 pm IST
Abhishek Bajaj- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@HUMARABAJAJ24 अभिषेक बजाज।

बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच की तनातनी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आगे बढ़ने की होड़ में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर जमकर लांछन लगा रहे हैं और इन ड्रामों ने दर्शकों को और भी ज्यादा उत्सुक कर दिया है। पिछले एपिसोड में कुनिका सदानंद और जीशान कादरी के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली और फिर बसीर भी कुनिका को निशाने पर लेते हैं। इन दिनों घर के कप्तान अभिषेक बजाज हैं, जिन्हें लेकर नया अपडेट सामने आया है। शो के अपकमिंग एपिसोड में अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच जोरदार युद्ध होने वाला है और ये युद्ध घर की ड्यूटी को लेकर छिड़ने वाला है।

बसीर अली, अभिषेक की कप्तानी पर उठाएंगे सवाल

आने वाले एपिसोड में बसीर अली, अभिषेक बजाज की कप्तानी पर सवाल उठाते दिखाई देंगे और इस बीच कुछ ऐसा कह देंगे, जिससे छोटी सी बहस बड़ी लड़ाई में तब्दील होने वाली है। बिग बॉस 19 के लाइव फीड में पहले ही बसीर और अभिषेक के बीच की तनातनी देखी जा चुकी है, जिसे देखने पर पता चलता है कि अभिषेक और बसीर के बीच जोरदार लड़ाई होने वाली है और ये आज के एपिसोड में सामने आएगी। वहीं चैनल की ओर से जारी किए गए हालिया प्रोमो में भी दोनों कंटेस्टेंट्स को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है।

फ्लॉप कप्तान कहे जाने पर भड़के अभिषेक बजाज

दरअसल, इस समय कप्तानी अभिषेक बजाज के हाथ में है। ऐसे में बसीर उन्हें निशाने पर लेते हुए उन्हें 'फ्लॉप कप्तान' का टैग देते हैं, जिसे लेकर अभिषेक भड़क उठते हैं। बसीर, अभिषेक को घर के गंदे बाथरूम और गंदा ड्रेसिंग रूम दिखाते हैं और बात तब बिगड़ जाती है जब अभिषेक, बसीर पर 'लचक' कहकर कमेंट करते हैं। इस पर बसीर गुस्से में कहते हैं - 'तुम मेरी सेक्शुएलिटी पर सवाल उठा रहे हो? मेरी चाल का मजाक उड़ा रहे हो?'

अभिषेक को बसीर ने कहा 'दोगला'

दोनों के बीच की लड़ाई तब भयंकर रूप ले लेती है जब बसीर, अभिषेक को 'दोगला इंसान' कहकर बुलाते हैं। इसके बाद दोनों कंटेस्टेंट जमकर एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाते हैं और बात हाथापाई तक पहुंच जाएगी। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों की बात करें तो गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, प्रणित मोरे और अशनूर कौर एलिमिनेसन जोन में हैं। दूसरी तरफ नेहल चुड़ासामा सीक्रेट रूम में बैठकर तमाम घरवालों पर नजर बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज के सपोर्ट में उतरी बहन, इन दो कंटेस्टेंट की लगाई क्लास

Bigg Boss 19: नेहल चुडासमा का शो से कटा पत्ता! लेकिन इस ट्विस्ट से हो सकता है तख्तापलट, सीक्रेट रूम में फिर पकेगी खिचड़ी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement