Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'भाभी मिल गई', एल्विश यादव की मां ने बहू को लेकर किया खुलासा, बताई दिल की बात

'भाभी मिल गई', एल्विश यादव की मां ने बहू को लेकर किया खुलासा, बताई दिल की बात

कुकिंग-बेस्ड शो लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 के अपकमिंग एपिसोड में, एल्विश यादव की मां अपनी होने वाली बहू में वे गुण बताती हैं जो वह चाहती हैं। इस नए प्रोमो को देख आपकी हंसी भी बंद नहीं होगी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 09, 2025 06:01 pm IST, Updated : May 09, 2025 06:01 pm IST
Elvish yadav- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM एल्विश यादव की पत्नी कैसी होगी

लाफ्टर शेफ्स के स्पेशल मदर्स डे सेगमेंट में सभी कंटेस्टेंट की माताओं का स्वागत किया जाएगा। इस स्पेशल सेगमेंट में कंटेस्टेंट अपनी मां को उनके निस्वार्थ प्यार और त्याग के लिए धन्यवाद कहते नजर आने वाले हैं। इस दौरान, एल्विश यादव की मां कृष्णा अभिषेक द्वारा चिढ़ाए जाने के बाद अपने बेटे की शादी के बारे में बात करती नजर आएंगी। उनसे बात करते हुए, एल्विश की मां अपनी होने वाली बहू के गुणों के बारे में बताती है। उनकी बात सुन वहां सभी लोग हंसाने लगते हैं और राव साहब शर्मा जाते हैं। सोशल मीडिया पर लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 2 का नया प्रोमो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

एल्विश यादव की पत्नी में होना चाहिए ये गुण

कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाफ्टर शेफ्स 2 का नया प्रोमो अपलोड किया है। प्रोमो की शुरुआत में एल्विश यादव अपनी मां से रेसिपी के लिए मदद मांगते हुए नजर आते हैं, लेकिन जब उनकी मां उन्हें बताती हैं कि उन्हें इस डिश के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो वे चौंक जाते हैं। इस बीच, समर्थ जुरेल की मां उन्हें और अभिषेक कुमार को खाना बनाने में मदद करती दिखाई देती हैं। यह देखकर अभिषेक बोलते हैं कि पहली बार उनके स्टेशन पर कोई डिश ठीक से बनाई जा रही है। इसके बाद कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव की मां से पूछते हैं, 'आप कैसी बहू चाहती हैं?' यूट्यूबर की मां जवाब देती हैं, 'मुझे ऐसी बहू चाहिए जो मुझसे बना के रखे।' यह सुनाते ही कृष्णा हैरान रह जाते हैं। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, 'जिन्होंने दी शेफ्स को खाने बनाने की सीख, क्या उनके लिए वो डिश लजीज बना पाएंगे?'

2025 में शादी करेंगे एल्विश यादव

एल्विश यादव की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो मशहूर यूट्यूबर के बारे में कहा जाता है कि वो लंबे समय से लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। जबकि एल्विश अक्सर अपने रिलेशनशिप के बारे में अपडेट शेयर करते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हैं। उन्होंने कभी भी अपनी लेडीलव की पहचान ऑनलाइन नहीं बताई। बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश ने अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की थी। लाफ्टर शेफ्स के शुरुआती एपिसोड में एल्विश ने खुलासा किया था कि वह 2025 में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। यह खुलासा तब हुआ जब भारती सिंह ने एल्विश को चिढ़ाते हुए कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाए। एल्विश ने तब बताया कि वह उन्हें शादी में आमंत्रित करेंगे। एल्विश ने भारती से कहा था, 'मैं तुम्हें 2025 में शादी में आमंत्रित करूंगा।' यह सुन सभी को झटका लगा था। काम की बात करें तो एल्विश यादव एमटीवी रोडीज XX में गैंग लीडर के तौर पर भी नजर आ रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement