Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'गुम है किसी के प्यार में' इन 2 हीरोइनों की हुई एंट्री, लीप के बाद टीआरपी में आएगा उछाल

'गुम है किसी के प्यार में' इन 2 हीरोइनों की हुई एंट्री, लीप के बाद टीआरपी में आएगा उछाल

भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' लीप आने वाला है और नए चेहरे नई कहानी दर्शकों के सामने पेश करने को तैयार हैं। सनम जौहर, परम सिंह शो का हिस्सा होंगे। वहीं अब टीआरीप में बने रहने के लिए दो और एक्ट्रेसेस सीरियल में एंट्री लेने के लिए तैयार है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 27, 2025 11:58 pm IST, Updated : Jan 28, 2025 12:03 am IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' अपनी नई स्टार कास्ट के कारण चर्चा में हैं। इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। यह शो 2020 में शुरू हुआ और टीआरपी चार्ट पर टॉप पांच शो में शामिल हो गया। पहली पीढ़ी की कहानी में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा लीड में थे। पहले सीजन के हिट होते ही हमने दूसरे सीजन में देखा कि शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा ने कहानी को संभाला। हालांकि, जल्द ही टीवी एक्टर शक्ति ने भी शो छोड़ दिया और हितेश भारद्वाज को भाविका के साथ कास्ट किया गया। उन्होंने रजत और सवी का किरदार निभाया और उनकी लव स्टोरी को भी खूब पसंद किया गया। लेकिन, लीप की खबरें आते ही शो की रेटिंग गिरने लगी और नई एंट्री होने के कारण मेकर्स को उम्मीद है कि टीआरपी में सुधार होगा। 

शो में इन 2 हीरोइनों की हुई एंट्री

'गुम है किसी के प्यार में' सनम जौहर, परम सिंह के अलावा कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं जो शो का हिस्सा होने वाले हैं। अब इस शो की नई एंट्री को लेकर एक और अपडेट सामने आई है। जी हां, शो में मराठी एक्ट्रेस मृणाली शिरखे और टीशा कपूर एंट्री लेने वाली है। हालांकि, दोनों ने अभी तक इस बारे में खुलकर बात नहीं की है। इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में मृणाली और टीशा ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि मृणाली और टीशा शो में वैभवी की बहनों का रोल प्ले करेंगी। मृणाली 'प्रेमाची गोश्त' और 'मेरे साईं' जैसे शोज में नजर आ चुकी है जबकि टीशा 'कर्माधिकारी शनिदेव', 'मेरी सासु मां' में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।

गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद होगा धमाका

हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समीक्षा सूद ने भी शो में अपनी एंट्री के बारे में बात करते हुए कहा था, 'यह किरदार कहीं ना कहीं नेगेटिव और पॉजिटिव के बीच होगा। असल में, यह सिर्फ पॉजिटिव रहेगा ज्यादातर समय। खैर, मैं शो में एक ऑटिस्टिक बच्चे का किरदार निभाऊंगी।' वहीं परम एक स्त्री रोग विशेषज्ञ का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि सनम उनके छोटे भाई होंगे जो एक रॉकस्टार हैं। वैभवी एक सिंगर की भूमिका निभाएंगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement