Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कपिल शर्मा को क्यों पसंद नहीं करते मुकेश खन्ना? वजह बताते हुए बोले 'शक्तिमान'- 'नया-नया पैदा हुआ था और...'

कपिल शर्मा को क्यों पसंद नहीं करते मुकेश खन्ना? वजह बताते हुए बोले 'शक्तिमान'- 'नया-नया पैदा हुआ था और...'

मुकेश खन्ना का कहना है कि उन्हें कपिल शर्मा इसलिए नहीं पसंद, क्योंकि एक बेसिक जिम्मेदारी होती है, जिसे कपिल अदा करना शायद भूल गए थे। उन्होंने साफतौर पर कहा कि वह कपिल शर्मा को पसंद नहीं करते। इसी के साथ उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया।

Written By: Priya Shukla
Published : Apr 13, 2025 06:46 am IST, Updated : Apr 13, 2025 06:46 am IST
Mukesh Khanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मुकेश खन्ना, कपिल शर्मा।

दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने टीवी पर कई यादगार किरदार निभाए हैं। 'शक्तिमान' और 'भीष्म पितामह' जैसे किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना अपने बयानों के लिए भी काफी मशहूर हैं। वह अपनी बातें साफ-साफ कहना पसंद करते हैं। मुकेश खन्ना को कई बार इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों को निशाने पर लेते देखा गया है। पिछले दिनों उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को उनकी और जहीर की शादी के चलते टारगेट किया था। इससे पहले वह कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी निशाने पर ले चुके हैं। उन्होंने खुलकर कपिल शर्मा की आलोचना की थी। अब दिग्गज अभिनेता ने कपिल शर्मा को पसंद ना करने के पीछे की वजह भी बता दी है।

कपिल शर्मा ने मुकेश खन्ना को किया इग्नोर?

शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट 'अनसेंसर्ड' के दौरान मुकेश खन्ना ने बताया कि एक अवॉर्ड शो के दौरान कपिल शर्मा ने उन्हें इग्नोर कर दिया था, जिसे लेकर वह कपिल से आज तक नाराज हैं। इसे लेकर मुकेश खन्ना ने कहा कि वह यानी कपिल शायद उन्हें ग्रीट करना भूल गए, लेकिन ये बेसिक जिम्मेदारी होती है, जिसे अदा करना कपिल भूल गए।

मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा को लेकर कही ये बात

मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा की उस हरकत के बारे में बताया, जिसके चलते उन्हें बुरा लगा। मुकेश ने कहा- 'मैं कपिल को पसंद नहीं करता, मैं इसके बारे में किसी से चर्चा कर रहा था। मैंने बताया कि मैंने कपिल शर्मा के शो में जाने से क्यों इनकार कर दिया। मुझे लगता है कि कपिल को लेकर मैं जो कहानी बताने वाला हूं, वो सभी की आंखें खोल देने वाली है, क्योंकि मैं आपको बताने वाला हूं कि ये इंडस्ट्री कैसे चलती है और कैसे काम करती है।'

कपिल ने मुकेश खन्ना को नहीं किया ग्रीट

मुकेश खन्ना आगे कहती हैं- 'गोल्ड अवॉर्ड्स चल रहे थे। कपिल और मुझे भी इसमें बुलाया गया था। उस समय कपिल नया-नया पैदा ही हुआ था। वह कॉमेडी सर्कस कर रहा था। उसे कॉमेडी सर्कस के लिए अवॉर्ड मिला था। वो आया और मेरे बराबर में आकर बैठ गया। उसने ना तो मुझे हाय-हैलो की और ना ही मुझे ग्रीट किया। वह वहां करीब 20 मिनट बैठा रहा। जब उसका नाम आया तो उसने अपना अवॉर्ड लिया और वहां से चला गया।'

आज भी लोग मुझे ग्रीट करते हैं- मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना का कहना है कि इंडस्ट्री में लोग हमेशा उन्हें लेकर रिस्पेक्टफुल रहे हैं। आज भी मिलने पर उन्हें ग्रीट करते हैं। लेकिन, कपिल के साथ ऐसा नहीं था। मुकेश कहते हैं- 'मैं कई बार अमिताभ जी से फ्लाइट में मिला हूं, वो हमेशा अच्छी तरह मिलते हैं और ग्रीट करते हैं। मैं लंदन से लौट रहा था और वो भी फ्लाइट में थे। हम एक-दूसरे को नहीं जानते, लेकिन इतना जानते हैं कि हम दोनों एक्टर्स हैं। ऋतिक और मैं एयरपोर्ट पर मिले। उन्होंने मुझसे बात की और कहा कि इस समय एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरो खड़े हैं। आप एक-दूसरे को जानते हों या ना जानते हों, मिलने पर एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट जरूर देते हैं, यही हमारी इंडस्ट्री है। लेकिन, कपिल शर्मा के अंदर ये मैनर्स नहीं हैं।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement