Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पराग का हाल हुआ बेहाल, पहली मुलाकात याद कर हुए भावुक

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पराग का हाल हुआ बेहाल, पहली मुलाकात याद कर हुए भावुक

अपनी 11वीं शादी की सालगिरह पर पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर करके अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद किया। साथ ही उन्होंने अपनी खूबसूरत मुलाकात के बारे में भी बात की।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 12, 2025 08:46 pm IST, Updated : Aug 12, 2025 08:46 pm IST
Shefali Jariwala- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PARAGTYAGI शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया था। 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके बाद से उनके पति उनकी मौत के गम में डूबे हुए है। इसके बाद से उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी अपनी पत्नी को हर दिन याद करते हैं। शेफाली से जुड़ी हर चीज के बारे में वह अपडेट देते रहते हैं। पराग हर पल अपनी पत्नी को याद करते हैं। आज शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की शादी की 11वीं सालगिरह है। इस खास दिन पर पराग ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पहली मुलाकात से लेकर शादी तक की झलक दिखाई है।

शादी की 11वीं सालगिरह पर पराग ने शेफाली को किया याद

पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है जो उनके और शेफाली जरीवाला के खास पलों का एक कलेक्शन है। अपनी पुरानी तस्वीरों से लेकर छोटी-छोटी क्लिप्स तक, सब कुछ इस वीडियो में देखने को मिलेगा। उन्होंने अपनी पत्नी जिन्हें वे प्यार से परी कहते हैं। उनके साथ बिताए सभी खुशनुमा पलों को अपनी 11वीं शादी की सालगिरह पर याद किया। इस क्लिप को शेयर करते हुए पराग त्यागी ने लिखा, 'मेरी जान, मेरी परी, जब मैंने तुम्हें 15 साल पहले पहली बार देखा था तो मुझे पता था कि तुम अकेली हो और 11 साल पहले तुमने उसी दिन मुझसे शादी करने का फैसला किया था जिस दिन हम मिले थे और मैं तुम्हें मेरे जीवन में आने और मुझे बिना शर्त इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद नहीं दे सकता, जिसका मैं शायद हकदार नहीं था।'

पराग त्यागी का वीडियो यहां देखें-

शेफाली-पराग की पहली मुलाकात

उन्होंने आगे कहा, 'तुमने मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत और रंगीन बना दिया, तुमने मुझे जिंदगी को मस्ती से जीना सिखाया और अब मैं अपनी मस्ती वाली खूबसूरत यादों को संजोकर रख रहा हूं। आखिरी सांस तक तुमसे प्यार करता रहूंगा परी और उसके बाद भी। 12 अगस्त 2010 से लेकर हमेशा के लिए। हमेशा साथ।' अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताते हुए एक बार शेफाली ने कहा था कि वह एक डिनर पार्टी में गई थीं जहां वे मिले थे। ये उनकी जिंदगी का एक खुशनुमा मोड़ था जब उनकी मुलाकात पराग त्यागी से हुई थी। पराग ने खुलकर बताया कि उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया था और वह शेफाली की खूबसूरती और उनके स्वभाव पर दिल हार बैठी थी। शादी के बाद शेफाली ने एक बच्चा गोद लेने की अपनी इच्छा जाहिर की थी, लेकिन इस कपल का कोई बच्चा नहीं है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि शेफाली और पराग के पास सिम्बा नाम का एक पालतू कुत्ता है जो उनके बेहद करीब है। शेफाली जरीवाला को कांटा लगा गर्ल के नाम से जाना जाता था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement