Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'रोमांस हर बार...', राजन शाही के सपोर्ट में उतरे रोहित पुरोहित, ट्रोल्स की लगाई क्लास

'रोमांस हर बार...', राजन शाही के सपोर्ट में उतरे रोहित पुरोहित, ट्रोल्स की लगाई क्लास

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के रोहित पुरोहित ने शो में रोहित पोद्दार की मौत के बाद अरमान और अभिरा के रोमांस में कमी आने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वहीं इन दिनों अभिमान का ध्यान फिलहाल रूही की देखभाल करने पर है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 15, 2025 07:35 pm IST, Updated : Apr 15, 2025 07:35 pm IST
Rohit Purohit- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रोहित पुरोहित

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल से रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला को जबरदस्त नेम फेम मिला है। वे 2025 आईटीवी के सबसे पसंदीदा स्टार कपल भी हैं। दोनों शो में अरमान और अभिरा के किरदार में नजर आ रहे हैं। नए ट्रैक में रूही की प्रेग्नेंसी के बारे में दिखाया जा रहा है। गर्विता साधवानी उर्फ रूही जल्द ही अरमान-अभिरा के बच्चे को जन्म देने वाली है क्योंकि वह उनके बच्चे के लिए सरोगेट बनी है। अब उनका पूरा ध्यान रूही की देखभाल पर है। पिछले कुछ एपिसोड रोहित पोद्दार और शिवानी की मौत पर थे, जिसमें खूब इमोशनल ड्रामा देखने को मिला है। वहीं यह सब देख फैंस अब अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर मेकर्स पर उतार रहे हैं। वह अभिमान के रोमांटिक सीन्स कम होने को लेकर बहुत गुस्सा है और अब इसपर रोहित पुरोहित ने रिएक्ट किया है।

दुख के माहौल में खुशी नहीं होती

बॉलीवुड स्पाई के साथ बातचीत में, रोहित पुरोहित ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमान के कम रोमांटिक सीन्स के बारे में बात की। साथ ही रोहित और शिवानी के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि जब परिवार में मृत्यु हो गई हो तो रोमांस नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अभिमान अभी दुख से गुजर रहे हैं और प्रशंसकों को समझाना चाहिए कि दुख की समय खुशी का माहौल नहीं बन सकता है। उन्होंने आगे कहा, 'जिंदगी में कई पड़ाव आते हैं, हर बार सिर्फ रोमांस नहीं मिल सकता। हर बार सिर्फ प्यारी नोकझोंक, वो प्यार मोहब्बत नहीं मिल सकता। अगर आप अभिरा और अरमान की जिंदगी का हिस्सा हैं तो फिर उनके उतार-चढ़ाव, दोनों में साथ रहना पड़ेगा।' उन्होंने कहा कि प्रशंसकों को अपने पसंदीदा जोड़े का तब भी सपोर्ट करना चाहिए जब वे अपने जीवन में बुरे दौर का सामना कर रहे हों।

रूही की सेवा क्यों कर रहा अरमान

रोहित पुरोहित से यह भी पूछा गया कि रोहित की मौत के बाद रूही की जिम्मेदारी क्यों ली। इस पर रोहित पुरोहित उर्फ ​​अरमान ने कहा कि हां, वह एक जिम्मेदारी है क्योंकि उनके भाई रोहित ने अंतिम सांस लेने से पहले उनसे उसकी देखभाल करने के लिए कहा था। इंसानियत नाम की भी चीज होती है और वैसी भी वो हमारी सरोगेट बनी है, इसलिए अरमान और अभिरा, रूही की देखभाल कर रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement