Fact Check: इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से जमकर वायरल हो रही है। खेसारी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उनका निधन हो गया है। कई यूजर्स खेसारी को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। हालांकि, जब इस दावे का फैक्ट चेक किया गया तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला।
क्या हो रहा है दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने अभिनेता खेसारी लाल यादव की एक ग्राफिक तस्वीर बनाकर उस पर “स्व. खेसारी लाल यादव” लिखते हुए पोस्ट किया। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया- “मिस यू खेसारी लाल यादव, भगवान आपको अपने चरणों में स्थान दें।” वहीं, एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर भी समान दावे के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया है।

पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से खोज की। हालांकि, हमें कहीं भी खेसारी लाल यादव के निधन की कोई खबर नहीं मिली। सर्च के दौरान इस दौरान हमें India TV की वेबसाइट पर 16 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें खेसारी लाल यादव के छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात की जा रही है।

पड़ताल के अगले चरण में हमने अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की। हमें X (पूर्व में ट्विटर) पर खेसारी लाल यादव का 4 सितंबर 2025 का एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने पहले वायरल हुई अपनी मौत की खबरों को पूरी तरह फर्जी बताया था।

फैक्ट चेक में क्या निकला?
हमारी पड़ताल में सामने आया कि अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव के निधन को लेकर वायरल हो रही पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है। खेसारी लाल यादव स्वस्थ हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने निधन के दावे का साफ तौर पर खंडन किया है। खेसारी लाल यादव बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं। लोगों को ऐसी किसी भी फर्जी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- Fact Check: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी विधायक पर हमले का वीडियो हो रहा है वायरल, जानें क्या है सच्चाई
Fact Check: क्या मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को कह दिया घमंडी? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच