Fact Check: सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट वायरल हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI 500 रूपये के नोट को बंद करने जा रही है। इस दावे के साथ एक यूट्यूब वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 तक 500 रूपये के नोट का प्रचलन बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, जब इस दावे की जांच की गई तो फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह फर्जी साबित हुआ है।
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, यूट्यूब पर 'CAPITAL TV' नाम के चैनल ने एक वीडियो में दावा किया है कि 500 रुपये के नोटों का प्रचलन जल्द ही बंद होने वाला है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आगामी मार्च 2026 तक 500 रुपये के नोटों का प्रचलन बंद कर देगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस दावे से जुड़ी और भी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं।
पड़ताल में क्या सामने आया?
चूंकि, 500 रुपये के नोटों के बंद होने की खबर काफी अहम थी, इसलिए हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। हमने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च की मदद ली और इस बारे में सर्च किया। हालांकि, हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें 500 रुपये के नोटों के बंद होने की बात की गई हो। इसके बाद हम RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर गए। यहां भी हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर PIB का ट्वीट मिला। इस ट्वीट में PIB ने इस पूरे दावे को फर्जी बताया है। PIB ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि RBI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। 500 रुपये के नोट बंद नहीं किए गए हैं और वे वैध करेंसी बने रहेंगे।

Fact Check में क्या निकला?
फैक्ट चेक में सामने आया है कि RBI देश में 500 रूपये के नोट का प्रचलन बंद नहीं कर रहा है। RBI की ओर से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट या वीडियो से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या वंदे भारत ट्रेन पर भगवान राम की तस्वीर के साथ लिखा गया 'श्री राम'? यहां जानें पूरा सच