Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: इंडियन नेवी का नहीं है ये अंडरवाटर ट्रेनिंग का वीडियो, फर्जी निकला दावा

Fact Check: इंडियन नेवी का नहीं है ये अंडरवाटर ट्रेनिंग का वीडियो, फर्जी निकला दावा

सोशल मीडिया पर एक अंडरवाटर ट्रेनिंग का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा है कि ये इंडियन नेवी के जवानों की ट्रेनिंग का वीडियो है। इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला।

Written By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jan 15, 2024 23:42 IST, Updated : Jan 16, 2024 6:22 IST
अंडरवाटर ट्रेनिंग के...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अंडरवाटर ट्रेनिंग के वीडियो का फैक्ट चेक

India TV Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग हाथ और पैर बांध कर पानी के अंदर डाले गए हैं। इस वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि ये भारतीय नौसेना के जवानों की ट्रेनिंग का वीडियो है। लेकिन इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में ये साफ हुआ कि वीडियो के साथ किया जाना वाला दावा गलत है और वीडियो असल में अमेरिका का है।

क्या हो रहा वायरल?

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @TweetGamesUp नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को 2 जनवरी 2024 को शेयर किया था। इस वीडियो के कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा है, "इंडियन नेवी ट्रेनिंग." इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ 5-6 लोगों के हाथ और पैर बांधे गए हैं। इसके बाद ये सभी लोग पूल की सतह तक जाते हैं और अपने मुंह से कुछ उठा रहे हैं और वापस ऊपर की ओर जाते हैं।

fact check

Image Source : SCREENSHOT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो

इसी वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी कई सारे यूजर्स ने इसी दावे के साथ शेयर किया है।

इंडिया टीवी ने की पड़ताल

हमने इस वीडियो के सबसे पहले कुछ कीफ्रेम निकाले और गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो अपलोड मिली। houseofhighlights नाम के इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो 11 जुलाई 2023 को शेयर की गई थी। यहां एक deependfitness नाम के दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रेडिट देते हुए ये वीडियो शेयर की गई है।

इसके बाद हम deependfitness नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गए। इस अकाउंट पर और भी बहुत सारे अंडरवाटर ट्रेनिंग के वीडियो मिले। इस अकाउंट पर काफी खोजने के बाद हमें 29 मई 2023 को अपलोड किया गया ये असली वीडियो मिला। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "जब हम अपना आभार व्यक्त करते हैं, तो हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि सबसे बड़ी सराहना शब्दों को बोलना नहीं बल्कि उनके अनुसार जीना है।" -जेएफके हैप्पी मेमोरियल डे वीकेंड। उनके बलिदान को जियो. US"

fact check

Image Source : SCREENSHOT
Deep End Fitness की वेबसाइट पर मिली जानकारी

इसके बाद हमने Deep End Fitness की वेबसाइट पर जाकर इनके बारे में पड़ताल की। यहां हमें पता लगा कि ये संस्था अमेरिकी सेना के उम्मीदवारों को उनकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के हिसाब से तैयार करवाती है। इसके अलावा अलग से पर्सनल ट्रेनिंग सेशन भी दिए जाते हैं। इसका ऑफिस कैलिफोर्निया,अमेरिका में है।

पड़ताल में क्या निकला?

हमारे फैक्ट चेक में ये साफ हुआ कि वायरल वीडियो के साथ किया जाने वाला दावा फर्जी है। असली वीडियो अमेरिका की एक ट्रेनिंग संस्था ने अपलोड किया था।

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement