Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं', सायंतनी घोष ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं', सायंतनी घोष ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Nov 17, 2025 08:59 pm IST, Updated : Nov 17, 2025 08:59 pm IST
  • टेलीविजन सायंतनी घोष, जो अभी शो 'जगधात्री' में नजर आ रही हैं। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने पोस्ट किया, 'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं!! हाल ही में एक इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया कि क्या मैं प्रेग्नेंट हूं?? और लोगों के अंदाजा लगाने के कारण मेरे होश उड़ गए क्योंकि हाल के दिनों में मुझे ज्यादा ढीले और ढीले-ढाले कपड़े पहने देखा गया है, सच में क्या बकवास है।'
    Image Source : Instagram/@sayantanighosh0609
    टेलीविजन सायंतनी घोष, जो अभी शो 'जगधात्री' में नजर आ रही हैं। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने पोस्ट किया, 'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं!! हाल ही में एक इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया कि क्या मैं प्रेग्नेंट हूं?? और लोगों के अंदाजा लगाने के कारण मेरे होश उड़ गए क्योंकि हाल के दिनों में मुझे ज्यादा ढीले और ढीले-ढाले कपड़े पहने देखा गया है, सच में क्या बकवास है।'
  • उन्होंने आगे लिखा, 'दुख की बात है कि हम इसे मॉडर्न और आगे की सोच वाला समाज कहते हैं। हमारी सोच अभी भी इतनी आम है! महिला सशक्तिकरण को लेकर इतना शोर है फिर भी हम महिलाओं के बारे में जज करने और नतीजे पर पहुंचने से पहले पलक तक नहीं झपकाते! क्या अजीब बात है।' एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि कुछ फैसले 'मेंटल तबाही' मचा सकते हैं, इसलिए ज्यादा जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'तो सच यह है - मैं 41 साल की शादीशुदा औरत हूं, जो प्रेग्नेंट नहीं है। मैं आरामदायक कपड़े पहनती हूं क्योंकि मुझे वैसे ही पसंद हैं। उम्र के साथ मेरा शरीर बदल गया है, अब इसमें कोई शर्म नहीं है!'
    Image Source : Instagram/@sayantanighosh0609
    उन्होंने आगे लिखा, 'दुख की बात है कि हम इसे मॉडर्न और आगे की सोच वाला समाज कहते हैं। हमारी सोच अभी भी इतनी आम है! महिला सशक्तिकरण को लेकर इतना शोर है फिर भी हम महिलाओं के बारे में जज करने और नतीजे पर पहुंचने से पहले पलक तक नहीं झपकाते! क्या अजीब बात है।' एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि कुछ फैसले 'मेंटल तबाही' मचा सकते हैं, इसलिए ज्यादा जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'तो सच यह है - मैं 41 साल की शादीशुदा औरत हूं, जो प्रेग्नेंट नहीं है। मैं आरामदायक कपड़े पहनती हूं क्योंकि मुझे वैसे ही पसंद हैं। उम्र के साथ मेरा शरीर बदल गया है, अब इसमें कोई शर्म नहीं है!'
  • एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं अपने 20, 30 की उम्र में अलग दिखती थी और अब मैं जैसी हूं वैसी हूं... मैं तब भी इसकी मालिक थी, अब भी हूं! मैं तब भी कॉन्फिडेंट थी, अब भी हूं! जैसा कि कहते हैं बदलाव जिंदगी में सबसे बड़ा कॉन्स्टेंट है।'
    Image Source : Instagram/@sayantanighosh0609
    एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं अपने 20, 30 की उम्र में अलग दिखती थी और अब मैं जैसी हूं वैसी हूं... मैं तब भी इसकी मालिक थी, अब भी हूं! मैं तब भी कॉन्फिडेंट थी, अब भी हूं! जैसा कि कहते हैं बदलाव जिंदगी में सबसे बड़ा कॉन्स्टेंट है।'
  • सायंतनी घोष ने अपने नोट में एक महिला की बायोलॉजिकल घड़ी के कॉन्सेप्ट के बारे में आगे लिखा, लेकिन एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि यह फैसला पूरी तरह से कपल का होना चाहिए। सायंतनी ने बताया कि वह अपनी भतीजी और भतीजों की गॉडमदर हैं। उन्होंने लिखा, 'मां बनना एक खूबसूरत तोहफा है और मैं खूबसूरत भतीजों और भतीजियों की गॉडमदर हूं, लेकिन एक हद के बाद हमें सच में लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करना सीखना होगा!! हम बस क्यों नहीं रह सकते और उन्हें रहने क्यों नहीं दे सकते??।'
    Image Source : Instagram/@sayantanighosh0609
    सायंतनी घोष ने अपने नोट में एक महिला की बायोलॉजिकल घड़ी के कॉन्सेप्ट के बारे में आगे लिखा, लेकिन एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि यह फैसला पूरी तरह से कपल का होना चाहिए। सायंतनी ने बताया कि वह अपनी भतीजी और भतीजों की गॉडमदर हैं। उन्होंने लिखा, 'मां बनना एक खूबसूरत तोहफा है और मैं खूबसूरत भतीजों और भतीजियों की गॉडमदर हूं, लेकिन एक हद के बाद हमें सच में लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करना सीखना होगा!! हम बस क्यों नहीं रह सकते और उन्हें रहने क्यों नहीं दे सकते??।'
  • उन्होंने नोट खत्म करते हुए कहा, 'हमें सच में उन वजन या किलो के बारे में बात करना बंद कर देना चाहिए जो हमने बढ़ाए या घटाए हैं, चलो ओवरऑल फिजिकल और मेंटल वेल बीइंग के बारे में बात करते हैं। सफेद बालों या फाइन लाइन्स के बारे में बात करना बंद कर देना चाहिए, चलो समय के साथ मिले अनुभवों, जिंदगी के सबक और ज्ञान के बारे में बात करते हैं और एक औरत के बारे में जो अलग-अलग रोल निभाती है, जिनकी उससे उम्मीद की जाती है।'
    Image Source : Instagram/@sayantanighosh0609
    उन्होंने नोट खत्म करते हुए कहा, 'हमें सच में उन वजन या किलो के बारे में बात करना बंद कर देना चाहिए जो हमने बढ़ाए या घटाए हैं, चलो ओवरऑल फिजिकल और मेंटल वेल बीइंग के बारे में बात करते हैं। सफेद बालों या फाइन लाइन्स के बारे में बात करना बंद कर देना चाहिए, चलो समय के साथ मिले अनुभवों, जिंदगी के सबक और ज्ञान के बारे में बात करते हैं और एक औरत के बारे में जो अलग-अलग रोल निभाती है, जिनकी उससे उम्मीद की जाती है।'
  • एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा, 'चलो आज के समाज में मजबूती से खड़े रहने में जो ताकत दिखाती है, उस बैलेंसिंग एक्ट के बारे में बात करते हैं जिसे वह अपनी पसंद के किसी भी रोल में इतनी खूबसूरती से निभाती है।'
    Image Source : Instagram/@sayantanighosh0609
    एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा, 'चलो आज के समाज में मजबूती से खड़े रहने में जो ताकत दिखाती है, उस बैलेंसिंग एक्ट के बारे में बात करते हैं जिसे वह अपनी पसंद के किसी भी रोल में इतनी खूबसूरती से निभाती है।'
  • सायंतनी ने दिसंबर 2021 में अनुग्रह तिवारी से शादी की। दोनों ने इंस्टाग्राम पर कई रोमांटिक तस्वीरें और रील शेयर की। उनकी शादी की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर चर्चा में रही है।
    Image Source : Instagram/@sayantanighosh0609
    सायंतनी ने दिसंबर 2021 में अनुग्रह तिवारी से शादी की। दोनों ने इंस्टाग्राम पर कई रोमांटिक तस्वीरें और रील शेयर की। उनकी शादी की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर चर्चा में रही है।