Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. मोहम्मद सिराज बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड, 41 टेस्ट मैचों के बाद ऐसा था दोनों घातक गेंदबाजों का रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड, 41 टेस्ट मैचों के बाद ऐसा था दोनों घातक गेंदबाजों का रिकॉर्ड

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Published : Aug 13, 2025 02:17 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 02:17 pm IST
  • इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहां उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 23 विकेट चटकाए थे। आज हम उनकी तुलना इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड से करने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि 41-41 टेस्ट मैच के बाद दोनों का रिकॉर्ड कैसा था।
    Image Source : Getty
    इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहां उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 23 विकेट चटकाए थे। आज हम उनकी तुलना इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड से करने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि 41-41 टेस्ट मैच के बाद दोनों का रिकॉर्ड कैसा था।
  • मोहम्मद सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2020 में किया था। वह अपने करियर में अभी तक कुल 41 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 123 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट डेब्यू साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। वह अपने टेस्ट करियर में कुल 167 मैच खेले, जिसमें 604 विकेट झटके।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2020 में किया था। वह अपने करियर में अभी तक कुल 41 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 123 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट डेब्यू साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। वह अपने टेस्ट करियर में कुल 167 मैच खेले, जिसमें 604 विकेट झटके।
  • मोहम्मद सिराज अपने टेस्ट करियर में 41 मैचों के बाद 31.05 की औसत से अभी तक 123 विकेट हासिल कर चुके हैं। दूसरी तरफ स्टुअर्ट ब्रॉड ने 41 टेस्ट मैचों के बाद 132 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनका औसत 32.00 का रहा है। 41 टेस्ट मैचों के बाद विकेट लेने के मामले में सिराज की तुलना में ब्रॉड काफी आगे हैं।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद सिराज अपने टेस्ट करियर में 41 मैचों के बाद 31.05 की औसत से अभी तक 123 विकेट हासिल कर चुके हैं। दूसरी तरफ स्टुअर्ट ब्रॉड ने 41 टेस्ट मैचों के बाद 132 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनका औसत 32.00 का रहा है। 41 टेस्ट मैचों के बाद विकेट लेने के मामले में सिराज की तुलना में ब्रॉड काफी आगे हैं।
  • मोहम्मद सिराज ने 41 टेस्ट मैचों के बाद 5 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया था। वहीं 41 टेस्ट मैचों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया था। पांच विकेट हॉल लेने के मामले में सिराज, ब्रॉड से थोड़ा आगे हैं।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद सिराज ने 41 टेस्ट मैचों के बाद 5 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया था। वहीं 41 टेस्ट मैचों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया था। पांच विकेट हॉल लेने के मामले में सिराज, ब्रॉड से थोड़ा आगे हैं।
  • मोहम्मद सिराज का 41 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ 15 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। 41 टेस्ट मैचों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर 6 विकेट का रहा था।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद सिराज का 41 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ 15 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। 41 टेस्ट मैचों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर 6 विकेट का रहा था।
  • मोहम्मद सिराज ने 41 टेस्ट मैचों में अभी तक कुल 3820 रन लुटाए हैं। वहीं 41 टेस्ट मैचों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4225 रन लुटाए थे। रन लुटाने के मामले में ब्रॉड भारत के इस गेंदबाज से आगे हैं।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद सिराज ने 41 टेस्ट मैचों में अभी तक कुल 3820 रन लुटाए हैं। वहीं 41 टेस्ट मैचों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4225 रन लुटाए थे। रन लुटाने के मामले में ब्रॉड भारत के इस गेंदबाज से आगे हैं।