Friday, May 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. SRH vs LSG मैच में रिकॉर्ड्स के सैलाब ने पलट गए इतिहास के पन्‍ने, सनराइजर्स हैदराबाद ने लूटी महफिल

SRH vs LSG मैच में रिकॉर्ड्स के सैलाब ने पलट गए इतिहास के पन्‍ने, सनराइजर्स हैदराबाद ने लूटी महफिल

Mohid Khan Written By: Mohid Khan Published on: May 09, 2024 13:41 IST
  • SRH vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 का 57वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला गया। जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की। इस मैच में  सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और कई बड़े रिकॉर्ड  तोड़ दिए।  सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से  अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मैच विनिंग पारियां खेलीं।
    Image Source : pti
    SRH vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 का 57वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला गया। जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मैच विनिंग पारियां खेलीं।
  • सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में अब तक 146 छक्के लगा चुकी है, जिसके साथ ही उन्होंने साल 2018 में खेले गए आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के 145 छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड के मामले में इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जिन्होंने साल 2019 में खेले गए आईपीएल सीजन में 143 छक्के लगाए थे।
    Image Source : pti
    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में अब तक 146 छक्के लगा चुकी है, जिसके साथ ही उन्होंने साल 2018 में खेले गए आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के 145 छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड के मामले में इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जिन्होंने साल 2019 में खेले गए आईपीएल सीजन में 143 छक्के लगाए थे।
  • अभिषेक शर्मा ने इस साल पावरप्ले में अभी तक 24 छक्के लगा दिए हैं। वह आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इतने छक्के नहीं लगाए थे। इससे पहले साल 2008 में सनथ जयसूर्या ने पावरप्ले में 22 छक्के जड़े थे। वहीं, ट्रेविस हेड ने भी इस साल पावरप्ले में 22 छक्के लगा दिए हैं।
    Image Source : ap
    अभिषेक शर्मा ने इस साल पावरप्ले में अभी तक 24 छक्के लगा दिए हैं। वह आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इतने छक्के नहीं लगाए थे। इससे पहले साल 2008 में सनथ जयसूर्या ने पावरप्ले में 22 छक्के जड़े थे। वहीं, ट्रेविस हेड ने भी इस साल पावरप्ले में 22 छक्के लगा दिए हैं।
  • इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 166 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 9.4 ओवर्स में करते हुए टी20 क्रिकेट के इतिहास में 10 ओवर्स के अंदर सबसे ज्यादा रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है। हैदराबाद ने सिर्फ 58 गेंदों के अंदर इस मैच को अपने नाम किया। वहीं इसके अलावा आईपीएल में 150 रनों से अधिक का टारगेट सबसे कम गेंदों में भी चेज करने का रिकॉर्ड अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के नाम पर है।
    Image Source : pti
    इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 166 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 9.4 ओवर्स में करते हुए टी20 क्रिकेट के इतिहास में 10 ओवर्स के अंदर सबसे ज्यादा रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है। हैदराबाद ने सिर्फ 58 गेंदों के अंदर इस मैच को अपने नाम किया। वहीं इसके अलावा आईपीएल में 150 रनों से अधिक का टारगेट सबसे कम गेंदों में भी चेज करने का रिकॉर्ड अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के नाम पर है।
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के लिए 8वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने दो छक्के लगाए। इसी के साथ आईपीएल 2024 में 1000 छक्के पूरे हो गए हैं। आईपीएल के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है कि किसी एडिशन में 1000 से ज्यादा छक्के लगे हों। वहीं, गेंदों के लिहाज से आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1000 छक्के लगे हैं। आईपीएल 2024 में सिर्फ 13079 गेंदों में ही हजार छक्के लग चुके हैं। वहीं आईपीएल में 2023 में 15390 गेंदों में और आईपीएल 2022 में 16269 गेंदों में 1000 छक्के लगे थे।
    Image Source : pti
    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के लिए 8वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने दो छक्के लगाए। इसी के साथ आईपीएल 2024 में 1000 छक्के पूरे हो गए हैं। आईपीएल के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है कि किसी एडिशन में 1000 से ज्यादा छक्के लगे हों। वहीं, गेंदों के लिहाज से आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1000 छक्के लगे हैं। आईपीएल 2024 में सिर्फ 13079 गेंदों में ही हजार छक्के लग चुके हैं। वहीं आईपीएल में 2023 में 15390 गेंदों में और आईपीएल 2022 में 16269 गेंदों में 1000 छक्के लगे थे।
  • इस मैच में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब हुए। इस मैच में राहुल के बल्ले से 29 रनों की पारी देखने को मिली, वहीं जैसे उन्होंने अपनी इस पारी का तीसरा रन पूरा किया तो वह टी20 क्रिकेट में 7500 रनों के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहे। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले टी20 फॉर्मेट में भारत के पांचवें खिलाड़ी भी बन गए हैं।
    Image Source : pti
    इस मैच में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब हुए। इस मैच में राहुल के बल्ले से 29 रनों की पारी देखने को मिली, वहीं जैसे उन्होंने अपनी इस पारी का तीसरा रन पूरा किया तो वह टी20 क्रिकेट में 7500 रनों के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहे। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले टी20 फॉर्मेट में भारत के पांचवें खिलाड़ी भी बन गए हैं।