Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. केदारनाथ यात्रा पर क्या क्या ले जा सकते हैं, दस्तावेज से लेकर दवा तक पूरी चेकलिस्ट, जिसकी पड़ेगी जरूरत

केदारनाथ यात्रा पर क्या क्या ले जा सकते हैं, दस्तावेज से लेकर दवा तक पूरी चेकलिस्ट, जिसकी पड़ेगी जरूरत

Kedarnath Yatra Requirements: अगर आप केदारनाथ यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो जान लें क्या क्या ले जा सकते हैं। यात्रा के दौरान किन बातों का ख्याल रखें। ये है केदारनाथ यात्रा के सामानों की पूरी लिस्ट।

Written By: Bharti Singh
Published : May 17, 2024 12:49 IST, Updated : May 17, 2024 13:07 IST
केदारनाथ यात्रा- India TV Hindi
Image Source : PTI केदारनाथ यात्रा

हिमालय की गोद में बसा केदारनाथ भारतवासियों के लिए आस्था का केन्द्र है। चारधाम यात्रा में केरानाथ के अलावा बदरीनाथ, द्वारका और रामेश्वरम भी शामिल हैं। मई के महीने में केदारनाथ के कपाट भक्तों के लिए खुल जाते हैं। हर साल यहां हजारों भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं। अगर आप भी केदारनाथ जाने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि आपको इस यात्रा पर क्या क्या ले जाने की इजाजत है। कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और आपको क्या क्या सामान लेकर जाने चाहिए। जानिए केदारनाथ यात्रा की पूरी चेकलिस्ट।

केदारनाथ यात्रा पर क्या लेकर जाना चाहिए?

  1. दस्तावेज- अगर आप केदारनाथ जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इसमें आपका पहचान पत्र, पासपोर्ट, यात्रा का टिकट शामिल है। केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है और उससे जुड़े डॉक्यूमेंट्स साथ में होने चाहिए।

  2. पैसे- केदारनाथ की यात्रा या फिर कहीं पहाड़ों पर यात्रा करने जा रहे हैं तो साथ में कैश लेकर जाएं। यात्रा के दौरान पहाड़ों पर कई जगह एटीएम या ऑनलाइन की सुविधा नहीं होती है। ऐसे में आपको परेशानी हो सकती है। थोड़ी नकदी अपने साथ जरूर रखें।

  3. मेडिकल किट- अगर आप पहाड़ों पर यात्रा करने जा रहे हैं तो साथ में मेडिकल किट ले जाना न भूलें। केदारनाथ की पहाड़ी यात्रा पर जाने से पहले भी एक मेडिकल किट तैयार कर लें। जिसमें जरूरी दवाएं जैसे पैनाडोल, बैंडेज, सिर दर्द की दवा, पेन किलर और फर्स्ट एड से जुड़ी चीजें होनी चाहिए।

  4. जरूरी सामान- केदारनाथ जाने का प्लान कर रहे हैं तो साथ में जरूरी चीजें जैसे गर्म कपड़े, जैकेट्स, पानी की बोतल, सन स्क्रीन, मॉस्किटो रिपेलेंट जैसी चीजें लेकर जाएं। आप बारिश और बर्फबारी के हिसाब से भी तैयारी करके जाएं। नहाने के लिए तौलिया, साबुन, शैंपू, चप्पल और जरूरी चीजें रख लें।

  5. ट्रैकिंग के लिए जरूरी- केदारनाथ में लंबी ट्रैकिंग करके पहुंचना पड़ता है। इसलिए चढ़ाई के हिसाब के अच्छी क्वालिटी के जूते पहनकर जाएं। ट्रैकिंग के दौरान आरामदायक कपड़े पहनकर जाएं। चढ़ाई के दौरान सपोर्ट के लिए छड़ी ले लें। इससे आपका बैलेंस ठीक बना रहता है। अपने साथ पानी को छोटी बोतल जरूर रखें।

  6. अन्य जरूरी चीजें- केदारनाथ धाम चूंकि एक धार्मिक स्थल है और पहाड़ों पर बसा है, तो आप साथ में पूजा से जुड़ी चीजें भी लेकर जा सकते हैं। हालांकि पूजा से जुड़ी चीजें मंदिर के पास भी मिल जाती हैं। इसके अलावा फोटोग्राफी का शौक है तो कैमरा और उसकी बैटरी का इंतजाम करके चलें। यात्रा से जुड़ी चीजें खुद से व्यवस्थित करें जैसे आपको यात्रा कैसे करनी है, पैदल, हेलीकॉप्ट या घोड़े से वाहन की व्यवस्था करके जाएं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement