गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात सरकार की डायल 112 आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नए युग की ‘स्मार्ट पुलिसिंग’ प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। क्योंकि अब सभी प्रकार की सुरक्षा संबंधी सेवा के लिए एक नंबर उपलब्ध होगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘डायल 112’ सेवा गुजरात के लोगों को विभिन्न प्रकार के टोल फ्री नंबरों से मुक्ति दिलाएगी, जैसे पुलिस के लिए 100, एम्बुलेंस के लिए 108, अग्निशमन के लिए 101, महिला सहायता के लिए 181, बाल सहायता के लिए 1058, आपदा के लिए 1070 और 1077, जो उन्हें भ्रमित करते थे।
2026 तक होगा नक्सलवाद का खात्मा
अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत ने दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। शाह ने 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। शाह ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश के सबसे संवेदनशील सीमावर्ती राज्यों में से एक गुजरात को एक अभेद्य किला बनाने का काम किया, जिसकी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने उपेक्षा की थी। उन्होंने गुजरात सरकार के ‘डायल 112’ प्रणाली, समर्पित जन रक्षा वाहनों, पुलिस आवास निगम की 217 करोड़ रुपये की आवासीय और गैर-आवासीय इकाइयों का भी उद्घघाटन किया।
एक कॉल पर मिलेंगी आपात सुविधाएं
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अब से किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी सेवा फिर चाहे वह आपदा हो, बाल या महिला हेल्पलाइन हो, अग्निशमन सेवा हो या पुलिस सेवा ‘112 डायल’ कर बहुत ही कम समय में प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने कहा, “इस परियोजना के तहत अहमदाबाद में राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र 24 घंटे चालू रहेगा और 150 सीटों की क्षमता वाला एक कॉल सेंटर हर पल सतर्क रहेगा तथा एकीकृत प्रणाली के माध्यम से इन सभी प्रकार की सेवाओं से जुड़ा रहेगा।”
तमाम सुविधाओं से होगा लैस
अमित शाह ने कहा कि ‘डायल 112’ जन रक्षा वैन सभी प्रकार की सुविधाओं जैसे ‘अलर्ट बार’, ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ और ‘लोकेशन ट्रैकर’ आदि सुविधाओं से लैस आधुनिक वाहन हैं, जो हर समय गुजरात के लोगों की सेवा में रहेंगे। उन्होंने कहा, “प्रोजेक्ट 112’ देश की आंतरिक सुरक्षा, नागरिकों के अधिकारों, कानून-व्यवस्था और समय पर सभी प्रकार की सुरक्षा प्रदान करने के लिए नरेन्द्र मोदी का ‘विजन’ है। मुझे खुशी है कि आज गुजरात ने ‘डायल 112’ परियोजना के मानचित्र पर अपनी जगह दर्ज करा ली है।”
नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
अमित शाह ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान ने तीन बड़े हमले उरी, पुलवामा और पहलगाम करने की गलती की। और तीनों ही बार मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया।” शाह ने कहा, “भारत ने पूरी दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया है कि वह किसी भी हद तक जाकर अपने नागरिकों और देश के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकवादी घटनाओं की योजना बनाने वाले आकाओं को सबक सिखाया और ‘ऑपरेशन महादेव’ ने उन्हें अंजाम देने वाले तीन आतंकवादियों को मार गिराया।” (इनपुट- पीटीआई)