Monday, April 29, 2024
Advertisement

गुजरात के खेड़ा पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग, 25 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक

खेड़ा थाने में खड़ी गाड़ियां अपराधियों से पकड़ी गई थीं। आग लगने से 25 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक़ हो गई। इसके साथ ही थाने में रखी गए केमिकल और ऑयल के कई बैरल जल गए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 07, 2021 12:47 IST
गुजरात के खेड़ा पुलिस...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- ANI गुजरात के खेड़ा पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग, 25 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक

अहमदाबाद: गुजरात के खेड़ा पुलिस स्टेशन में भयानक आग लगने से 25 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक़ हो गई। ये सारी गाड़ियां अपराधियों से पकड़ी गई थीं। इसके साथ ही थाने में रखी गए केमिकल और ऑयल के कई बैरल जल गए। मौके पर फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। गनीमत इस बात की रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

नडियाद दमकल विभाग के फायर सुपरिटेंडेंट दीक्षित पटेल ने बताया कि खेड़ा टाउन थाना परिसर में बरामद गाड़ियां और सामान में आग लगी है। पटेल ने बताया कि कुछ वाहनों में केमिकल भरे थे ये भी आग की चपेट में आए हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

वहीं, आपको बता दें कि कल यानी शनिवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल के कोरोना के आईसीयू वार्ड में आग लगने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि 6 मरीज झुलस गए थे। घायल मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement