Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अहमदाबाद के बंद फ्लैट में भरा था 90 किलो सोना और कैश, ATS के अधिकारी भी देखकर चौंक गए

अहमदाबाद के बंद फ्लैट में भरा था 90 किलो सोना और कैश, ATS के अधिकारी भी देखकर चौंक गए

अहमदाबाद के पालडी इलाके में एक बंद फ्लैट पर एटीएस और डीआरआई ने सोमवार को छापा मारा। इस दौरान स्टॉक मार्केट संचालक के बंद फ्लैट से 90 किलो सोना और कैश जब्त किया गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 17, 2025 09:13 pm IST, Updated : Mar 17, 2025 09:13 pm IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर के पालडी इलाके में स्टॉक मार्केट संचालक के खाली फ्लैट पर गुजरात एटीएस और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत रेड मारी। इस दौरान जो कुछ मिला, उसे देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए।

डीआरआई और एटीएस अधिकारी जब सोने का वास्तविक वजन और कीमत का पता लगा रहे थे, तब उन्होंने कहा कि मौजूदा बाजार मूल्य के आधार पर इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि एटीएस अधिकारियों को खुफिया सूचना मिली थी कि गुजरात में भारी मात्रा में सोना तस्करी कर लाया गया है और पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट में छिपाया गया है।

gold biscuits

Image Source : SOCIAL MEDIA
सोने के बिस्किट जब्त

25 अधिकारियों ने मारा छापा

जांच एजेंसियों और पुलिस को सूचना मिलने के बाद बंद पड़े फ्लैट में इस रेड को अंजाम दिया गया। करीब 25 अधिकारियों ने आज दोपहर शेयर बाजार संचालक के पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 पर छापा मारा। पता चला कि इस फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह नाम के व्यक्ति हैं। दोनों स्टॉक मार्केट ऑपरेटर हैं। टीम को फ्लैट में बंद बक्सा मिला। जब उसे खोला गया तो बड़े पैमाने पर सोना मिलने के बाद उसे कैमरे की नजर में सीज किया गया है। फिलहाल, स्टॉक मार्केट के ब्रोकर से पूछताछ चल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में सोना आया कहां से?

सोना तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू मंगाए गए

छापे के दौरान, नोट गिनने के लिए दो मशीनें और सोना तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू भी मंगाए गए। जांच में पता चला कि सोने के बिस्किट बरामत हुए, जिनका कुल जमा वजन 90-100 किलो बताया जा रहा है। इसके अलावा, कुछ जेवरात भी बरामद किए गए हैं। सब मिलाकर बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है। इसके अलावा, रेड में करीब 60 से 70 लाख रुपये कैश मिला है।

यह भी पढ़ें-

वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों ने कितना चढ़ाया सोना? टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, RTI से सामने आई जानकारी

Gold Price Today: सोने में ताबड़तोड़ तेजी, ₹90,000 के पार निकला भाव, चांदी भी ₹1 लाख के पार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement