Friday, May 17, 2024
Advertisement

Heavy Rain in Gujarat: गुजरात में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, जगह-जगह फंसे लोग

Heavy Rain in Gujarat: गुजरात के कई हिस्सों में पिछले चार दिन से भारी बारिश जारी है। कई इलाकों में पानी भर गया है। नदियां उफान हैं।

Reported By : Nirnaya Kapoor Edited By : Shashi Rai Updated on: July 14, 2022 13:59 IST
Rains In Gujarat- India TV Hindi
Image Source : ANI Rains In Gujarat

Highlights

  • गुजरात के 251 में से 213 तालुकों में हुई भारी बारिश
  • कई इलाकों में भरा पानी, नदियां उफान हैं
  • बाढ़ जैसी स्तिथि के कारण लोग जगह-जगह फंस गए हैं

Heavy Rain in Gujarat: गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है और नवसारी के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तड़के तापी और वडोदरा जिलों में फंसे 45 लोगों को निकाला। राज्य के कई हिस्सों में पिछले चार दिन से भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के उत्तरी तथा दक्षिणी हिस्सों और सौराष्ट्र क्षेत्र सहित गुजरात में कई स्थानों पर आज भीषण बारिश होने का अनुमान जताया है। 'स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर' (एसईओसी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में गुजरात के नवसारी जिले में 394 मिमी बारिश हुई। वलसाड जिले के करपाडा और धरमपुर तालुका में इसी अवधि में क्रमश: 377 मिमी और 340 मिमी बारिश हुई।

बेकाबू हुई नदियां

अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण पूर्णा और अंबिका नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है। नवसारी, बिलीमोरा शहर और जिले के अन्य हिस्सों में कई इलाकों में पानी भर गया है। नवसारी के कलेक्टर अमित यादव ने ट्वीट कर लोगों से अहमदाबाद-मुंबई राजमार्ग के चिखली-वलसाड प्रखंड पर जाने से बचने को कहा, क्योंकि वहां पानी भरा है। सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तापी जिले के दोल्वन तालुका में गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के कारण फंस गए 10 लोगों को दमकल कर्मियों ने निकाला। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने वडोदरा के कर्जन तालुका के कंदारी गांव में फंसे 18 बच्चों और दो मरीजों सहित कुल 35 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। 

राज्य के 251 में से 213 तालुकों में हुई तेज बारिश

  1. नवसारी के वांसदा में 24 घंटे में 16 इंच बारिश
  2. वलसाड के कपराडा में 24 घंटे में 15 इंच बारिश
  3. वलसाड के धरमपुर में 24 घंटे में 14 इंच बारिश
  4. वलसाड के पारडी में 24 घंटे में साढ़े ग्यारह इंच
  5. डांग के सुबिर में 24 घंटे में 11 इंच बारिश
  6. वलसाड के वापी में 24 घंटे में साढ़े दस इंच बारिश
  7. डांग  के वाघई में 24 घंटे में 10 इंच बारिश
  8. नवसारी के खेरगाम में 24 घंटे में 9 इंच बारिश
  9. तापी के डोलवन में 24 घंटे में 9 इंच बारिश
  10. वलसाड के उमरगाम  में 24 घंटे में साढ़े 8 इंच
  11. नर्मदा के नांदोद में 24 घंटे में 8 इंच बारिश
  12. डांग के अहवा में 24 घंटे में 8 इंच बारिश
  13. वडोदरा के डभोई में 24 घंटे में साढ़े सात इंच
  14. वडोदरा करजन में 24 घंटे में 6 इंच बारिश
  15. 24 घंटे में वलसाड शहर में 5 इंच बारिश
  16. गिरसोमनाथ के सूत्रापाड़ा में 24 घंटे में 5 इंच
  17. गिरसोमनाथ के कोडिनार में 24 घंटे में 5 इंच
  18. गिरसोमनाथ के गिरगढ्डा में 24 घंटे में 5 इंच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement