Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर मोरारी बापू ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मुझे विश्वास है कि सकारात्मक परिणाम मिलेंगे

पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर मोरारी बापू ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मुझे विश्वास है कि सकारात्मक परिणाम मिलेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे की कथावाचक मोरारी बापू ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा दूसरों के साथ मैत्रीपूर्ण और शांतिपूर्ण संबध बनाए रखे हैं। मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी के प्रयासों के अवश्य ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Avinash Rai Published : Aug 24, 2024 19:30 IST, Updated : Aug 24, 2024 22:30 IST
Morari Bapu reacted on PM Narendra Modi Ukraine visit said I am confident that positive results will- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर मोरारी बापू का रिएक्शन

इंडोनेशिया के योग्यकर्ता में चल रही अपनी रामकथा के दौरान  मोरारी बापू ने युद्ध, आतंक और अमानवीयता की वैश्विक चुनौतियों पर बात की। उन्होंने यूक्रेन-रूस संघर्ष के कारण हुई पीड़ा पर गहरी चिंता व्यक्त की और शांति को बढ़ावा देने के लिए भारत के हालिया प्रयासों की सराहना की। मोरारी बापू ने कहा कि, "कल मुझे खबर मिली कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन की संक्षिप्त यात्रा की और यूक्रेनी राष्ट्रपति से मुलाकात की। भारत ने हमेशा दूसरों के साथ मैत्रीपूर्ण और शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखे हैं तथा चल रहे संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत की लगातार हिमायत की है। हमारे प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि भारत शांति स्थापित करने में हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है और मुझे विश्वास है कि, उनके प्रयासों के अवश्य ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।" 

यूक्रेन-रूस सीमा पर रामकथा का करेंगे आयोजन

भगवान राम और रामचरितमानस की शिक्षाओं के प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले मोरारी बापू ने वैश्विक सद्भाव की प्रार्थना के साथ अपने संबोधन का समापन किया। उन्होंने कहा कि, "मैं हनुमान जी के चरणों में प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि, शांति के लिए ये प्रयास जरूर सफल होंगे। भगवान का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।"  आदरणीय आध्यात्मिक गुरु ने जून में विश्व के लीडर्स से संघर्षों और युद्धों को समाप्त करके वैश्विक शांति के लिए मिलकर काम करने की अपील की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि, यदि उन्हें मौका मिला तो वे शांति और एकता को बढ़ावा देने के लिए यूक्रेन-रूस सीमा पर रामकथा का आयोजन करेंगे। 

पीएम मोदी के दौरे पर क्या बोले व्लादिमीर पुतिन

यूक्रेन की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक स्मारक का दौरा किया और हाल में चल रहे संघर्ष में दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पिछले महीने मास्को की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि, “शांति सर्वाधिक महत्वपूर्ण है” और किसी भी संघर्ष का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं निकाला जा सकता। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली पहुंच चुके हैं। इससे पहले वह पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने शांति की पहल की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement