Friday, May 17, 2024
Advertisement

मोरबी के सिविल अस्पताल में घायलों से मिले PM मोदी, रेस्क्यू टीम से भी की मुलाकात

Morbi Live: पीएम मोदी का आज मोरबी का दौरा है। यहां वह हालात का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल पहुंचकर ब्रिज हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इससे पहले पीएम ने गांधीनगर में हाईलेवल बैठक की थी, जिसमें उन्होंने सीएम और अधिकारियों के साथ हादसे और रेस्क्यू की समीक्षा की थी।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: November 01, 2022 18:37 IST
pm modi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER प्रधानमंत्री मोदी का मोरबी दौरा

Morbi Live: मोरबी हादसे की वजह से गुजरात समेत पूरे देश में शोक की लहर है। गौरतलब है कि रविवार को गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूट जाने से हुए हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी अस्पतालों में कई लोगों का इलाज जारी है। इस बीच आज पीएम मोदी मोरबी पहुंचे हैं। पीएम ने यहां घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल पहुंचकर ब्रिज हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। वह मृतकों के परिवार से भी मुलाकात करेंगे।

 

 

Morbi Live: 1 Nov 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 5:20 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मोरबी में SP दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी में SP दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने ब्रिज हादसे को लेकर समीक्षा बैठक की।

  • 4:43 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मोरबी के सिविल अस्पताल में PM मोदी मौजूद

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त मोरबी के सिविल अस्पताल में मौजूद हैं। यहां वह हादसे में घायल हुए लोगों से मिल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने रेस्क्यू टीम से भी मुलाकात की।
     

  • 4:22 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचे PM मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचे हैं। यहां वहा घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं। इसके बाद वह हादसे में मारे गए लोगों के परजनों से मिलेंगे।

  • 4:07 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंचेंगे पीएम मोदी

    पीएम कुछ ही देर में घटनास्थल का दौरा करेंगे। मोरबी की मच्छू नदी में हुए हादसे का जायजा लेंगे। इस हादसे में 135 लोगों की मौत हुई है, कई ऐसे परिवार हैं जो हादसे के पीड़ित हैं ऐसे परिवारों के दर्द पर मरहम लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे हैं।

     

  • 4:04 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी पहुंच गए हैं। यहां वह अस्पताल जाकर घायलों से मिलेंगे। इसके अलावा वह हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मिलेंगे।

  • 4:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी मोरबी पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंचे। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे । अस्पताल में घायलों से मिलेंगे।

  • 2:30 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मोरबी घटना पर बोले दिल्ली के सीएम केजरीवाल

    दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई। सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए। क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?

     

  • 12:27 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मोरबी सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का बयान आया सामने

    मोरबी सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि रात से ही अस्पताल में मेडिकल व्यवस्था शुरू हो गई थी, आस पास के जितने भी जिला अस्पताल हैं वहां से अतिरिक्त चिकित्सकों की टीम को यहां बुलाया गया। एंबुलेंस घटना वाले स्थान पर पहुंच चुके थे। सुबह में जो शव थे उन्हें परिवारों को सौंप दिया गया, इनमें से अधिकतर की मृत्यु डूबने के कारण ही हुई है।

     

  • 11:45 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मोरबी हादसे पर राजस्थान के मानगढ़ में बोले गुजरात के सीएम

    गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने राजस्थान के मानगढ़ में मोरबी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वो गुजरात के मोरबी में हुए हादसे में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और PM मोदी का आभार व्यक्त करते हैं कि वे संकट की इस घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे। साथ ही NDRF, सेना , एयर फोर्स, आपदा प्रबंधन ने लगातार काम किया।

     

  • 11:01 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मोरबी हादसे को लेकर दायर की गई याचिका सुप्रीम कोर्ट में मेंशन हुई

    मोरबी हादसे को लेकर दायर की गई याचिका सुप्रीम कोर्ट में मेंशन हुई है। कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। 14 नवंबर को इस मामले में सुनवाई होगी। कल ये याचिका दायर हुई थी। इसी की मेंशनिंग आज हुई है। मोरबी पुल हादसे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। विशाल तिवारी नाम के एडवोकेट ने PIL फाइल की है।

     

  • 10:47 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गुजरात: मोरबी ब्रिज हादसे में मरने वालों की संख्या 135 हुई

    मोरबी ब्रिज हादसे में मरने वालों की संख्या 135 हो गई है। माच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है। 

     

  • 10:18 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मोरबी हादसे के चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी

    मोरबी हादसे के चश्मदीद ने बताया कि हम 6 लोग ब्रिज से गिरे थे और उसमें से 5 ही बच पाए और एक की मृत्यु हो गई। मुझे तैरना आता था तो मैंने और मेरे दोस्त ने करीब 50-60 लोगों को बचाया। लोगों को बचाने के समय मुझे भी चोटें आई हैं। 

     

  • 8:30 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गुजरात: मोरबी में बचाव अभियान फिर से शुरू

    मोरबी में घटनास्थल पर भारतीय नौसेना और NDRF द्वारा बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया।

     

  • 7:17 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मोरबी में भी अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी मोरबी में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और हादसे वाली जगह भी जाएंगे। 

  • 7:16 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मोरबी दौरे से पहले पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

    पीएम मोदी ने दौरे से पहले गांधीनगर में हाईलेवल बैठक की है। उन्होंने सीएम और अधिकारियों के साथ हादसे और रेस्क्यू की समीक्षा की है। 

  • 7:15 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी का मोरबी दौरा आज

    आज पीएम मोदी दोपहर तीन बजे मोरबी जाएंगे। यहां वह ब्रिज हादसे में घायलों और मृतकों के परिवार से मुलाकात करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement