Friday, May 10, 2024
Advertisement

गुजरात में कांग्रेस के एक और नेता ने पार्टी छोड़ी, गोवाभाई रबारी ने बेटे के साथ थामा BJP का दामन

डीसा के कुचडवा गांव के रहने वाले गोवाभाई रबारी पिछले 35 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं। सात चुनावों के दौरान, उन्होंने डीसा, दियोदर और धानेरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 19, 2023 18:34 IST
Govabhai Rabari joins BJP - India TV Hindi
Image Source : TWITTER गोवाभाई रबारी के साथ उनके बेटे संजय रबारी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया

गांधीनगर: उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक गोवाभाई रबारी कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। सोमवार को गोवाभाई रबारी के साथ उनके बेटे संजय रबारी ने भी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया। सूत्रों की मानें तो गुजरात में कांग्रेस की बिगड़ती स्थिति, नेतृत्व की कमी और पार्टी सदस्यों के बीच आंतरिक खींचतान के कारण गोवाभाई ने पार्टी से दूरी बना ली। भाजपा के दो प्रभावशाली नेताओं-विधायकों शंकर चौधरी और बलवंत सिंह राजपूत ने गोवाभाई रबारी के बीजेपी में आने का रास्ता बनाया।

35 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं गोवाभाई

डीसा के कुचडवा गांव के रहने वाले गोवाभाई रबारी पिछले 35 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं। सात चुनावों के दौरान, उन्होंने डीसा, दियोदर और धानेरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। पिछले चुनाव में उनके बेटे संजय रबारी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर डीसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

गुजरात में कांग्रेस कमजोर
खास बात ये है कि गुजरात में कांग्रेस काफी कमजोर हो गई है। यहां तक कि पार्टी को विधानसभा में विपक्ष की हैसियत भी नहीं है। हालांकि, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात कांग्रेस इकाई का प्रमुख बनाया गया है। लेकिन, ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि गुजरात में कांग्रेस का सियासी वजूद कब तक पुनर्जीवित होता है।

(इनपुट- IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement