Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात: ढह गया था महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज, लटकी हुई टैंकर को हटाने में छूट रहे पसीने-VIDEO

गुजरात: ढह गया था महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज, लटकी हुई टैंकर को हटाने में छूट रहे पसीने-VIDEO

गुजरात में महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल कुछ दिनों पहले ढह गया था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। उसी दौरान एक टैंकर पुल पर फंस गया था जिसे हटाने के लिए चल रहा ऑपरेशन जारी है। देखें वीडियो..

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Aug 05, 2025 03:04 pm IST, Updated : Aug 05, 2025 05:09 pm IST
गिरा पुल, फंसा ट्रक- India TV Hindi
Image Source : REPORTER गिरा पुल, फंसा ट्रक

आणंद जिले के महिसागर नदी पर बने गांभीरा ब्रिज पर लटकी हुई 12 टन की रासायनिक टैंकर को हटाने का ऑपरेशन अब अपने अंतिम चरण में है। यह पूरी प्रक्रिया शनिवार तक पूरी किए जाने की संभावना है। इस खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए बेहद आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। टैंकर को पुल के समतल स्तर तक लाने के लिए एयर लिफ्टिंग रोलर बैग और स्ट्रेन जैक जैसी तकनीकों का सहारा लिया गया है। रोलर बैग को टैंकर के नीचे फिट किया गया है, जिससे उसे धीरे-धीरे ऊपर उठाकर ब्रिज के स्तर तक लाया जाएगा, और फिर 900 मीटर लंबी केबल के ज़रिए ब्रिज के किनारे तक खींचा जाएगा।

देखें वीडियो

इस ऑपरेशन में करीब 50 विशेषज्ञों और टेक्निकल स्टाफ की टीम लगातार काम में जुटी हुई है। सुरक्षा और पारदर्शिता के तहत इस पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग चार ड्रोन कैमरों से की जा रही है। ऑपरेशन के दौरान ब्रिज पर किसी भी व्यक्ति को मौजूद नहीं रहने दिया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। खास बात यह है कि इस पूरे अभियान में विदेशी इंजीनियरों की कोई मदद नहीं ली गई है, सारा काम स्वदेशी तकनीक और टीम के द्वारा किया जा रहा है।

महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज, वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता था और 1985 में बनाया गया था। 9 जुलाई को यह अचानक टूट गया, जिससे 20 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। पीटीआई के मुताबिक वडोदरा के डीएम अनिल धमेलिया ने 11 जुलाई को जानकारी देते हुए बताया, ‘‘पहले दिन हमें 12 शव और दूसरे दिन छह शव बरामद हुए, दुर्भाग्यवश एक पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई जबकि एक और शव बरामद किया गया।’’ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने  गुरुवार (10 जुलाई) को कार्रवाई करते हुए राज्य के सड़क और भवन विभाग के चार इंजीनियर को निलंबित कर दिया था।

 

(आणंद से नचिकेत मेहता की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement