अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने में करीब ढाई साल का वक्त बाकी है लेकिन कांग्रेस अभी से जमीन मजबूत करने में जुट गई है। राहुल गांधी अहमदाबाद को दौरे पर हैं। वे शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को 2027 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू किया। यहां उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई में बड़े बदलाव के संकेत दिए और बीजेपी को हराने के लिए एक मजबूत योजना को लागू करने का आश्वासन दिया। गांधी सुबह अहमदाबाद पहुंचे और पूरे दिन पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कीं। यहां हवाई अड्डे पर उतरने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सीधे शहर के पालदी इलाके में स्थित गुजरात कांग्रेस के मुख्यालय गए।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने सबसे पहले राज्य के पूर्व कांग्रेस अध्यक्षों और विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद दिन में उन्होंने राज्य राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक में भाग लिया। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि गांधी ने पहले कहा था कि पार्टी 2027 में गुजरात विधानसभा के चुनाव जीतेगी और वह चुनाव के लिए काम शुरू करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे।
गुजरात में 1995 से सत्ता में है बीजेपी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 1995 से भाजपा सत्ता में है। राहुल गांधी ने शाम को कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने पार्टी के करीब 400 तालुका और नगर पालिका प्रमुखों से बातचीत की। शाम को पत्रकारों से बात करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी ने जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से इस बारे में राय ली कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए किन बदलावों की जरूरत है।
बैठकों के बाद वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘इस बैठक का उद्देश्य गुजरात में पार्टी और उसके संगठन को मजबूत करना था। राहुल गांधी ने प्रखंड, जिला और राज्य स्तर के पार्टी नेताओं की बात सुनने के लिए अपना पूरा समय दिया। हमारा ध्यान पार्टी संगठन को मजबूत करने पर है और इसीलिए हम स्थानीय नेताओं की राय ले रहे हैं।’’
संगठन में बड़े बदलाव लाने का आश्वासन
गुजरात कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अपनी बैठकों के दौरान गांधी ने राज्य इकाई से स्थानीय लोगों से संबंधित मुद्दे उठाने को कहा। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं को संगठन में बड़े बदलाव लाने का आश्वासन दिया और कहा कि नए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी तय की जाएगी। गांधी ने पार्टी नेताओं से गुजरात में बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा और किसानों की दुर्दशा से जुड़े मुद्दे उठाने को कहा।
विज्ञप्ति में कहा गया कि जिला अध्यक्षों के साथ अपने संवाद में उन्होंने बूथ स्तर तक संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तैयारी शुरू करने का भी आग्रह किया। इसमें कहा गया है कि गांधी ने स्थानीय नेताओं को आश्वासन दिया कि पार्टी गुजरात में भाजपा को हराने के लिए एक मजबूत योजना लागू करने जा रही है। विज्ञप्ति के मुताबकि, गांधी शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसी दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का आगामी सत्र आठ-नौ अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाला है। कांग्रेस ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में राज्य की 182 सीट में से केवल 17 सीट जीतीं। हालांकि पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में पार्टी की सदस्य संख्या घटकर 12 रह गई है। (भाषा)