Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा सीएम सैनी पहुंचे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, छात्रों के साथ मनाई लोहड़ी, आगामी बजट के लिए मांगे सुझाव

हरियाणा सीएम सैनी पहुंचे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, छात्रों के साथ मनाई लोहड़ी, आगामी बजट के लिए मांगे सुझाव

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बजट पूर्व परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हरियाण के सीएम नायब सिंह सैनी शामिल हुए। सीएम ने कार्यक्रम में कहा कि हरियाणा का आगामी बजट प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप होगा, इसलिए सभी वर्गों से सुझाव लिए जा रहे हैं।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 13, 2025 07:56 pm IST, Updated : Jan 13, 2025 07:56 pm IST
कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में छात्रों संग सीएम नायब सिंह सैनी ने मनाई लोहड़ी- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में छात्रों संग सीएम नायब सिंह सैनी ने मनाई लोहड़ी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को थानेसर स्थित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 2025-26 के राज्य बजट से पहले प्री-बजट परामर्श कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम सैनी ने कहा कि राज्य बजट से पहले छात्रों द्वारा प्राप्त सुझाव ‘बहुत अच्छे’ हैं और उन्होंने सुझावों को बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया। हरियाणा सीएम ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘आज हमने अपने युवाओं के साथ बैठकर प्री-बजट को लेकर सुझाव लिए। सभी सुझाव बहुत अच्छे हैं, जिनका लाभ हरियाणा के लोगों को मिलेगा, हम यहां दिए गए सुझावों को भी बजट में शामिल करेंगे।’ 

सीएम ने कुरुक्षेत्र में मनाई लोहड़ी

नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में लोहड़ी भी मनाई। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘मैं लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य और देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ये महान त्योहार हमारी संस्कृति और भाईचारे से जुड़े हैं। हम इन त्योहारों को एक साथ मनाते हैं।’ रविवार को सीएम सैनी ने पंचकूला में स्वामी विवेकानंद को उनकी 163वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें एक महान विचारक बताया।

https://twitter.com/ANI/status/1878730005825638525

पंजाब और उत्तरी भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लोहड़ी का त्योहार 

गौरतलब है कि देश भर में मनाया जाने वाला और अलग-अलग नामों से जाना जाने वाला फसल उत्सव बस आने ही वाला है। संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल, माघ बिहू और उत्तरायण सभी अच्छी फसल के लिए आभार व्यक्त करते हैं और इसे पारंपरिक और क्षेत्रीय दावतों के साथ मनाते हैं। भारत में सबसे खुशी और सबसे व्यापक रूप से मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक, लोहड़ी में अलाव की गर्मी, स्वादिष्ट भोजन और पुराने जमाने की लोक धुनों की आवाज़ भी शामिल है। यह मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर शीतकालीन संक्रांति के समापन और लंबे दिनों की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। फसल की कटाई का जश्न मनाने के अलावा, लोहड़ी सर्दियों के मौसम के अंत का प्रतीक है। पूरा देश, लेकिन विशेष रूप से पंजाब और उत्तरी भारत, लोहड़ी को बहुत खुशी और उल्लास के साथ मनाता है। 

ये भी पढ़ें:

गुरुग्राम में चौथी मंजिल की बालकनी से गिरी दो बहनें, दोनों की मौत, मकान मालिक बोला- 'चोरी करने घुसी थीं'

80 छात्राओं की शर्ट उतरवाई, ब्लेजर में घर भेजा, अब प्रिंसिपल के खिलाफ जांच कर रही DLSA

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement