
देश के विभिन्न राज्यों में इस वक्त अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने का अभियान जारी है। भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को बड़ी संख्या में पकड़ा जा रहा है और उन्हें वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच हरियाणा पुलिस ने भी अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। हरियाणा पुलिस ने राज्य के एक ही जिले से ऐसे 17 अवैध घुसपैठियों पकड़ा है।
इस जिले में पकड़े गए बांग्लादेशी
दरअसल, हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने 17 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में से ज्यादातर रामपुरा थाना क्षेत्र के सहारनवास गांव के पास स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करते थे।
कैसे पकड़े गए घुसपैठिए?
इस कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना मिलने के बाद उन्होंने छापेमारी की और अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता लगा है कि पकड़े गए ये सभी बांग्लादेशी नागरिक बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे। एक अधिकारी ने बताया है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस द्वारा विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली में देर रात चला अभियान
राजधानी दिल्ली में भी बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में पुलिस की एक टीम ने बीती रात झुग्गियों में तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस ने कहा कि रात में अभियान चलाने का मकसद यह है कि लोग दिन में काम पर जाते हैं। रात में परिवार के सभी सदस्य घर पर पाए जाते हैं, जिससे वेरिफिकेशन आसान हो जाता है। पुलिस ने बताया है कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पश्चिमी दिल्ली और अन्य जिलों से 10 बांग्लादेशियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले, छोटे व्यापारियों और टैक्स पेयर्स के लिए बड़ा ऐलान