Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा के इस जिले में 17 बांग्लादेशी पकड़े गए, अवैध रूप से रह रहे थे

हरियाणा के इस जिले में 17 बांग्लादेशी पकड़े गए, अवैध रूप से रह रहे थे

हरियाणा पुलिस ने बड़ा कार्रवाई करते हुए एक बार में 17 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 24, 2025 6:29 IST, Updated : Jan 24, 2025 8:17 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : PTI/PEXELS सांकेतिक फोटो।

देश के विभिन्न राज्यों में इस वक्त अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने का अभियान जारी है। भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को बड़ी संख्या में पकड़ा जा रहा है और उन्हें वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच हरियाणा पुलिस ने भी अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। हरियाणा पुलिस ने राज्य के एक ही जिले से ऐसे 17 अवैध घुसपैठियों पकड़ा है।

इस जिले में पकड़े गए बांग्लादेशी

दरअसल, हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने 17 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में से ज्यादातर रामपुरा थाना क्षेत्र के सहारनवास गांव के पास स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करते थे।

कैसे पकड़े गए घुसपैठिए?

इस कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना मिलने के बाद उन्होंने छापेमारी की और अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता लगा है कि पकड़े गए ये सभी बांग्लादेशी नागरिक बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे। एक अधिकारी ने बताया है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस द्वारा विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली में देर रात चला अभियान

राजधानी दिल्ली में भी बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में पुलिस की एक टीम ने बीती रात झुग्गियों में तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस ने कहा कि रात में अभियान चलाने का मकसद यह है कि लोग दिन में काम पर जाते हैं। रात में परिवार के सभी सदस्य घर पर पाए जाते हैं, जिससे वेरिफिकेशन आसान हो जाता है। पुलिस ने बताया है कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पश्चिमी दिल्ली और अन्य जिलों से 10 बांग्लादेशियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले, छोटे व्यापारियों और टैक्स पेयर्स के लिए बड़ा ऐलान

"बिना खर्ची-पर्ची मिल रही नौकरियां हजार", "नायाब कार्यशैली' से CM नायब सिंह सैनी जन-जन में हुए लोकप्रिय

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement