Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कम हो जाएगा लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा, हर रोज नियम से खाएं ये ड्राई फ्रूट्स

कम हो जाएगा लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा, हर रोज नियम से खाएं ये ड्राई फ्रूट्स

क्या आप कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें रेगुलरली कंज्यूम कर आप लिवर से जुड़ी गंभीर और खतरनाक बीमारियों के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं?

Written By: Vanshika Saxena
Published : Feb 06, 2025 6:30 IST, Updated : Feb 06, 2025 6:33 IST
लिवर के लिए फायदेमंद सूखे मेवे
Image Source : FREEPIK लिवर के लिए फायदेमंद सूखे मेवे

खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से लिवर हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। अगर आप भी अपने लिवर को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो अपने खान-पान को हेल्दी और संतुलित बनाए रखने की कोशिश कीजिए। लिवर की सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर इन ड्राई फ्रूट्स को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बना लीजिए।

पिस्ता- पिस्ता में पाए जाने वाले तत्व लिवर को कई बीमारियों के हमले से बचा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर रोज सही मात्रा में और सही तरीके से पिस्ता खाने से आप अपने लिवर को काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं। 

अखरोट- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अखरोट को भी लिवर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। रेगुलरली अखरोट का सेवन करने से आप अपने लिवर को डिटॉक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा अखरोट में पाए जाने वाले तत्व लिवर की सूजन को कम करने में भी कारगर साबित हो सकते हैं।

किशमिश- किशमिश में पाए जाने वाले तमाम तत्व लिवर के काम करने की क्षमता पर पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। यही वजह है कि किशमिश को लिवर के लिए इतना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

काजू और बादाम- मैग्नीशियम और जिंक से भरपूर काजू और विटामिन ई रिच बादाम लिवर से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। फैटी लिवर की समस्या से बचने के लिए काजू और बादाम काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिवर की मजबूत सेहत के लिए आपको इन सभी ड्राई फ्रूट्स को सही मात्रा में और सही तरीके से अपने डाइट प्लान में शामिल करना होगा। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement