Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

चटपटा लहसुन नमक खाना सेहत के लिए है फायदेमंद, कंट्रोल रहेगा शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल, बनाने में है बेहद आसान

लहसुन से बना नमक एक साधारण मसाला है जिसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके सेहत से जुड़े तमाम फायदे होते हैं?

India TV Health Desk Edited by: India TV Health Desk
Updated on: November 27, 2021 21:26 IST
garlic salt- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY लहसुन नमक

Highlights

  • सेहत के लिए फायदेमंद है लहसुन नमक।
  • लहसुन नमक खाने से कंट्रोल रहता है शुगर लेवल।
  • बैड कोलेस्ट्रॉल को हटाने में सहायक है लहसुन नमक।

किसी भी खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए तरह-तरह के मसाले इस्तेमाल किए जाते हैं। नमक, धनिया पाउडर, काली मिर्च, जीरा पाउडर कुछ बेसिक मसाले हैं जिनके बगैर पकवान बेस्वाद हो जाता है। नमक के बिना हर तरह का डिश फीका रहता है। लेकिन कुछ खास तरीकों से बनाए गए मसाले जैसे अजवाइन और प्याज नमक, नमक के स्वाद को कई गुना बढ़ा देते हैं। लहसुन से बना नमक भी इन्हीं में से एक है। आज के समय में लोग खास तरह का नमक बनाने के झंडट में नहीं पड़ना चाहते और सलाद जैसी चीजों को चटपटा बनाने के लिए बाजार में मिलने वाले चाट मसाले का इस्तेमाल करते हैं।आज हम आपको लहसुन नमक से मिलने वाले सेहत से जुड़े ऐसे फायदे बताएंगे, जिसे जानने के बाद शायद आप इसका सेवन करना पसंद करेंगे। साथ ही इसे बनाने की विधि की भी जानकारी देंगे।

Recipe: मावा का इस्तेमाल किए बिना भी स्वादिष्ट बन सकता है गाजर का हलवा, जानिए आसान तरीका

लहसुन नमक खाने के फायदे 

garlic salt

Image Source : PIXABAY
लहसुन नमक 

  • लहसुन नमक का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है।
  • इस नमक के इस्तेमाल करने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम हो सकता है।
  • डायबिटीज मरीजों के लिए भी लहसुन नमक फायदेमंद हो सकता है। इसे खाने से इंसुलिन लेवल बूस्ट करने में मदद मिल सकती है।

इस विधि से बनाएं लहसुन नमक

garlic salt

Image Source : INSTAGRAM/ LAUREVEPHOTOGRAPHY
लहसुन नमक खाने के फायदे 

  1. एक तिहाई भाग साधारण नमक, एक भाग लहसुन पाउडर, मिर्च पाउडर को साथ मिलाएं। 
  2. इसे मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें।  
  3. आप चाहें तो इसमें चुटकी भर काली मिर्च पाउडर भी मिला सकते हैं। 
  4. आपका लहसुन नमक तैयार है। इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें। 

इन चीजों के साथ भी खाया जा सकता है लहसुन नमक

  • लहसुन नमक को आप पिज्जा, पास्ता, सलाद, फ्रेंच फ्राइज, पॉपकॉर्न, ब्रेड टोस्ट्स और ग्रिल्ड सब्जियों के ऊपर छिड़क कर स्वाद को बढ़ा सकते हैं।

अन्य संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करें- 

Recipe: घर पर यूं बनाएं अर्थराइटिस सहित अन्य रोगों से लड़ने वाली एलोवेरा की सब्जी

ठंड में सर्दी-जुकाम से दूर रहने के लिए रोजाना खाएं गोंद के लड्डू, घर पर यूं बनाएं

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement