Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए कॉफी का सेवन, सेहत के लिए है ज़हर समान

इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए कॉफी का सेवन, सेहत के लिए है ज़हर समान

side effects of drinking coffee: अगर आप भी कॉफी के शौक़ीन हैं तो संभल जाएं। क्योंकि कुछ लोगों के लिए यह बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं किन लोगों को कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Feb 08, 2025 05:55 pm IST, Updated : Feb 08, 2025 05:55 pm IST
कॉफ़ी पीने के दुष्प्रभाव- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL कॉफ़ी पीने के दुष्प्रभाव

कुछ लोगों को कॉफ़ी की इतनी तलब होती है कि दिन में वे चार से पांच बार कॉफ़ी पी जाते हैं। कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन दिमाग की सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। ये हमारे शरीर में डोपामाइन के लेवल को भी ठीक करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कॉफ़ी का सेवन हर किसी के लिए सही नहीं है। दरअसल, कुछ लोगों के लिए इसका सेवन जहर के सामान हो सकता है। चलिए जानते हैं किन लोगों को इस पेय से दूरी बना लेना चाहिए।

इन लोगों को नहीं पीना चाहिए कॉफ़ी:

  • ब्लड प्रेशर के मरीज कॉफी न पियें: हाई बीपी से ग्रसित मरीजों को भूलकर भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए। अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए उन्हें कॉफी से दूरी बनानी चाहिए। इसके सेवन से आपकी नींद पर असर पड़ सकता है। साथ ही इस वजह से इनसोमनिया का खतरा भी बढ़ जाता है। नींद नहीं आने से दिल की बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है।

  • ऑस्टियोपोरोसिस: जब हड्डियों कमजोर होने लगती हैं तो उस स्थिति को ऑस्टियोपोरोसिस कहते हैं। इसमें बोन डेंसिटी कम होने लगती है, जिससे हड्डियों के फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है। कॉफी पीने से हड्डियों पर पर नेगेटिव असर पड़ता है। अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं और आप कॉफी पी रहे हैं तो इससे आपकी हड्डियां पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। 

  • प्रेगनेंसी के दौरान कॉफी न पियें: प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को कॉफी नहीं पीने की सलाह दी जाती है। हालांकि आप कम मात्रा में इसका सेवन कर सकते हैं। लेकिन ऐसे समय में एक बार से ज्यादा कॉफी पीना आपके साथ-साथ आपके बच्चे  के लिए भी सही नहीं है। प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा कॉफी पीने से बीपी भी बढ़ सकता है।

  • एंग्जायटी डिसऑर्डर से पीड़ित: अगर एंग्जायटी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं तो कॉफी का सेवन न के बराबर करें। ज्यादा कॉफी पीने से सेहत से जुडी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिनमे पैनिक अटैक भी शामिल है।

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement