Monday, May 06, 2024
Advertisement

कान बजना (Tinnitus) क्या है? जानें क्यों कुछ लोगों को यह परेशानी ज्यादा होती है

कान बजने (Tinnitus) को अक्सर लोग एक नॉर्मल चीज समझते हैं। लेकिन, असल में ये कान से जुड़ी एक बीमारी है जिसके बारे में सबको जानना चाहिए।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Published on: December 14, 2022 22:16 IST
tinnitus_in_hindi- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK tinnitus_in_hindi

क्या आपके भी कान बजते हैं? तो ये कोई आम बात नहीं है बल्कि ये कान से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। दरअसल, इसे मेडिकल टर्म (Medical Term) में टिनिटस (Tinnitus) कहते हैं। ये तब होता है जब आप अपने एक या दोनों कानों में बजने या अन्य शोर का अनुभव करते हैं। टिनिटस में आपके कान अपने आप बजते हैं और लगता है कि आपको कोई आवाज सुनाई दे रही है। लेकिन क्या आप इसके कारणों के बारे में जानते हैं। नहीं तो आइए, हम बताते हैं आपको इसका कारण और फिर लक्षण।

टिनिटस बीमारी क्यों होती है-Common causes of tinnitus in hindi?

1. कान के अंदर कोई समस्या होने से

टिनिटस बीमारी, असल में कान के अंदर होने वाली समस्या के कारण हो सकती है। अगर आपके आंतरिक कान के अंदर के बाल मुड़े हुए या टूटे हुए हैं तो वे आपके मस्तिष्क में विद्युत आवेगों को लीक कर सकते हैं, जिससे टिनिटस हो सकता है। यानी कि ऐसा समझें कि आपका कान आवाजों को अवशोषित करने की जगह छोड़ दें और ये तेज ध्वनि के रूप में आपको सुनाई दे। 

महंगे शैंपू को कहें टाटा बाय-बाय, डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें 2 चम्मच नमक

2. कान में इंफेक्शन होने के कारण

कान में इंफेक्शन होने के कारण भी आपको यह समस्या परेशान कर सकती है। इसमें होता ये है कि आपके कान की नहरें तरल पदार्थ से भर जाती हैं  ईयरवैक्स, गंदगी या अन्य बाहरी सामग्री के निर्माण से रोकती हैं। तो, ये रुकावट आपके कान में दबाव को बदल सकती है, जिससे टिनिटस हो सकता है।

3. सिर या गर्दन की चोट के कारण

सिर या गर्दन की चोट जिससे कान या सुनने की नसों से जुड़े मस्तिष्क का काम प्रभावित हो तो आपको यह समस्या हो सकती है। ऐसी चोटें आमतौर पर केवल एक कान में टिनिटस का कारण बनती हैं।

कान बजने के लक्षण-tinnitus symptoms in hindi?

टिनिटस में आपको बाहरी ध्वनि नहीं बल्कि, अंदर की ध्वनि सुनाई देती है। जैसे कि आपको लग सकता है कि 

-कोई आवाज कानों में गूंज गई हो
-कुछ क्लिक जैसी आवाज महसूस करना
-ताली बजने वाली आवाज महसूस करना
-गिनगिनानेवाला वाली आवाज को महसूस करना

Year Ender 2022: साल 2022 में Monkeypox और Nipah Virus जैसी इन 10 बीमारियों ने किया दुनिया पर हमला

टिनिटस बीमारी से बचाव के उपाय-Prevention Tips

टिनिटस बीमारी से बचाव के लिए सबसे पहले आपको अपने कानों की सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। साथ ही आपको तेज आवाज में गाना सुनने से बचना चाहिए। साथ ही समय-समय पर अपने कान साफ करवाते रहें। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement