Thursday, May 16, 2024
Advertisement

वैरिकोज वेन्स की समस्या में खाएं ये हरी सब्जियां, लक्षणों में आएगा तेजी से सुधार

वैरिकोज वेन्स की समस्या में अक्सर लोग अपने खान-पान पर खास ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में डाइट में कुछ बदलाव करके आप इस समस्या से बच सकते हैं।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Pallavi Kumari Updated on: January 03, 2023 9:41 IST
vegetables_for_varicose veins- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK vegetables_for_varicose veins

'जैसा अन्न..वैसा मन' इस बात को समझते सब हैं लेकिन,  जिंदगी में कम ही लोग लागू कर पाते हैं। जो लागू कर लेते हैं वो ना सिर्फ सेहतमंद जिंदगी जीते हैं बल्कि, उन्हें लंबी उम्र भी मिलती है। खानपान को सही रखने की जरुरत सिर्फ बुजुर्गों को नहीं है इसकी आदत बचपन से डाली जाएतो जवानी और फिर बुढ़ापा अच्छा कटता है। अब जैसे कुछ लोग पत्तेवाली हरी साग-सब्जियां खाना पसंद करते हैं तो, कुछ लोगों को मौसमी फल खाना बेहद अच्छे लगता है। कुछ स्प्राउट और अलग-अलग दालें अपनी थाली में जरुर शामिल करते हैं तो कई लोगों को डेयरी प्रोडक्ट पसंद है। इस वक्त तो सर्दी के मौसम में साग-सब्जियां बड़ी अच्छी आ रही हैं। ये हरी सब्जियां दिल को कभी बीमार नहीं पड़ने देंगी क्योंकि पत्तेवाली हरी साग सब्जियों में विटामिन और ढेर सारे मिनिरल्स होते हैं जो शरीर के माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स की जरुरतों को पूरा करते हैं। 'ब्रिटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रिएंट्स' के मुताबिक हरी सब्जियां नसों को कई गंभीर बीमारियों से बचाती हैं। 

इतना ही नहीं,रोजाना हरी सब्जियां खाने से नसों के डैमेज होने का खतरा भी कम हो जाता है क्योंकि हरी पत्तेदार सब्जियां वेन्स में फैट और कैल्शियम को जमने से रोकती है जिससे पूरा सर्कुलेटरी सिस्टम पर्फेक्टली वर्क करता है। मतलब हम ये मानकर चलें कि नसों से जुड़ी बीमारियों का रिस्क हम पर कम रहेगा। वेसेल्स-आर्टरीज-वाल्व सब ठीक रहेंगे क्योंकि एक तरफ कोरोना का डर है..तो दूसरी तरफ मौसम लगातार सर्द होने से नसों से जुड़ी परेशानियां भी खूब बढ़ गई हैं। अब वैरिकोज को ही ले लीजिए कोरोना की वजह से लोगों ने इसे इग्नोर किया और अब पैरों में मोटी नीली नसों की गांठें बनकर सर्दी में ये दर्द दे रही है। ये बीमारी लाइफ थ्रेटनिंग भले ना हो लेकिन, वक्त पर इलाज नहीं किया तो चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। सर्जरी तक की नौबत आ सकती है। तो चलिए, ये नौबत ना आए इसके लिए योगिक अभ्यास करते हैं। 

varicose_veins

Image Source : FREEPIK
varicose_veins

वैरिकोज की वजह

घंटों बैठकर काम

लगातार खड़े रहना 
बढ़ती उम्र 
मोटापा 
नो फिजि़कल एक्टिविटी
फैमिली हिस्ट्री
हार्मोनल चेंजेज

वैरिकोज की समस्या

खतरे में महिलाएं

हाइपर टेंशन           
गलत पॉश्चर
हाई हील्स                
खड़े रहकर काम
प्रेगनेंसी                    
पेल्विक एरिया में फैट

वैरिकोज के लक्षण?

नीली नसें
नसों का गुच्छा 
पैरों में सूजन 
मसल्स में ऐंठन 
स्किन पर अल्सर

Winter Health Tips: इस ठंड अपनाएं स्वामी रामदेव के ये खास उपाय और बीमारियों को कहें बाय-बाय

वैरिकोज में रामबाण घरेलू नुस्खे 

एप्पल विनेगर से मसाज
जैतून के तेल से मालिश 
बर्फ से नसों पर मसाज

वैरिकोज़ में कारगर 

गिलोय 
अश्वगंधा
गुग्गुल
गोखरू 
पुनर्नवा

वैरिकोज वेन्स का इलाज

कपिंग थेरेपी
लीच थेरेपी 
मिट्टी लेप 
रश्मि चिकित्सा

वैरिकोज वेन्स से बचाव 

वज़न  कंट्रोल
कम नमक 
कम चीनी
टाइट कपड़े ना पहने

फिर दस्तक दे रहा है कोरोना! इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने के लिए करें ये काम, स्वामी रामदेव से जानिए सबसे शानदार तरीका

वैरिकोज में कारगर 

नसों पर लगाएं 
अदरक पेस्ट
पिपली पेस्ट 
जायफल पेस्ट

वैरिकोज में खाएं ये सब्जियां

गाजर
शलजम
लौकी 
नींबू
संतरा
छाछ-लस्सी
मिक्स दालें

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement