Friday, April 26, 2024
Advertisement

जम्मू कश्मीर के बड़गाम से लश्कर के 4 सदस्य गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले से आतंकवादी संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार (2 सितंबर) को यह जानकारी दी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 02, 2020 21:00 IST
4 Lashkar-e-Taiba terror associates nabbed in J&K's Budgam; arms and ammunition recovered- India TV Hindi
4 Lashkar-e-Taiba terror associates nabbed in J&K's Budgam; arms and ammunition recovered

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले से आतंकवादी संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार (2 सितंबर) को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार चारों क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को शरण देने, साजो सामान मुहैया कराने तथा अन्य तरह का सहयोग देने में शामिल थे।

अधिकारियों ने कहा, 'पुलिस ने 53 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिल कर बड़गाम जिले के बीरवाह के पेठकूट इलाके से आतंकवादी के चार मददगारों को गिरफ्तार किया है। वे आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े थे।' अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शकील अहमद वानी, शौकत अहमद, अकीब मकबूल खान और अजाज अहमद डार के रूप में की गई है। अधिकारियों ने कहा 'उनके कब्जे से एके -47 की 24 गोलियां, गोला-बारूद, पांच डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement