Saturday, April 27, 2024
Advertisement

'कपिल मिश्रा ने दंगे नहीं भड़काये, सड़कों पर उतरने का मतलब धरने पर बैठना भी हो सकता है': राजनाथ सिंह

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी के नेता कपिल मिश्रा पर लगाए जा रहे उन आरोपों को गलत बताया जिनमें कहा गया कि कपिल मिश्रा के बयान से दिल्ली में दंगे भड़के।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 14, 2020 23:33 IST

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी के नेता कपिल मिश्रा पर लगाए जा रहे उन आरोपों को गलत बताया जिनमें कहा गया कि कपिल मिश्रा के बयान से दिल्ली में दंगे भड़के। इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'आप की अदालत' में राजनाथ सिंह ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब में कहा कि कपिल शर्मा ने अपने बयान में ऐसी कोई बात नहीं की जिसके लिए उन्हें दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। राजनाथ सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा की पीड़ा रास्ते के बंद होने की वजह से थी।

राजनाथ सिंह ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'आप की अदालत' में कपिल मिश्रा का बयान एक बार फिर से सुना और सुनने के बाद कहा कि कपिल मिश्रा ने कुछ भी गलत नहीं कहा, राजनाथ सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा ने कहा था कि 'अभी हम शांति से जा रहे हैं अगर नहीं हटे तो सड़क पर उतरेंगे।' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'आप की अदालत' में कहा, ''लोकतांत्रिक व्यवस्था में सड़क पर उतरेंगे यानि हम आकर धरने देंगे, प्रदर्शन करेंगे। इसमें कहीं पर दंगे से कोई लेना देना नहीं है, अनावश्यक जोड़ने की कोशिश कुछ लोगों द्वारा की जा रही है और जो लोग कर रहे हैं वे बदनीयती से कर रहे हैं।'' 

राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के उस बयान पर भी अपनी असहमति जताई जिसमें गोली मारने वाली बात कही गई थी। उन्होंने कहा, ''मैं अनुराग ठाकुर के नारे से कतई सहमत नहीं हूं, लेकिन जो मैने देखा, उन्होंने ऊपर से नारा लगाया, गोली मारो की बात नीचे खड़े लोगों ने कही। मैं डिफेंड तो नहीं करना चाहता, लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि जनसभा में ऊपर खड़े व्यक्ति को नीचे की आवाज सुनाई नहीं देती, और कई बार ऊपर खड़ा व्यक्ति अपनी बात को सुधार भी लेता है, उन्होंने सुधारा नहीं तो यह गलत है, उससे मैं सहमत नहीं।'' 

राजनाथ सिंह ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के बयान पर भी अपनी असहमति जताई, उन्होंने कहा कि इस तरह के सभी बयानों से वे असहमत है, उन्होंने कहा कि अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं इनसब से सहमत नहीं हूं। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement