Thursday, March 28, 2024
Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में जलाभिषेक की होड़ में मच गई भगदड़, 25 लोग घायल

गरीबनाथ मंदिर में सावन के सोमवार में लाखों की संख्या में लोग शिव की पूजा करने पहुंचते हैं। घटना के बाद मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस को स्थिति को संभालने में एक घंटे का वक्त लग गया। चश्मदीदों के मुताबिक हादसा जल चढ़ाने के दौरान हुआ है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 13, 2018 8:52 IST
बिहार: मुजफ्फरपुर में जलाभिषेक की होड़ में मच गई भगदड़, 25 लोग घायल- India TV Hindi
बिहार: मुजफ्फरपुर में जलाभिषेक की होड़ में मच गई भगदड़, 25 लोग घायल

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन के तीसरे सोमवार को गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई। खबर है कि इसमें करीब 25 लोग घायल हो गये हैं। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। आज सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से काफी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे।

गरीबनाथ मंदिर में सावन के सोमवार में लाखों की संख्या में लोग शिव की पूजा करने पहुंचते हैं। घटना के बाद मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस को स्थिति को संभालने में एक घंटे का वक्त लग गया। चश्मदीदों के मुताबिक हादसा जल चढ़ाने के दौरान हुआ है।

भगदड़ के दौरान पुलिस की लापरवाही भी देखी गई। कांवड़ियों को उसके हालत पर छोड़ सभी पुलिस के जवान वहां से भाग गए। एसपी ऑपरेशन पुलिसकर्मियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी भी अनसुनी कर दी गई।

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के इस मंदिर में सावन महीने में शिवभक्तों का तांता लगा रहता है। पहलेजाघाट से गंगाजल भरकर शिवभक्त यहां जलाभिषेक के लिए आते हैं। यह मंदिर शहर के बीचोबीच स्थित है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement