Saturday, April 27, 2024
Advertisement

सर्द मौसम में खराब हुई LAC पर तैनात चीनी सैनिकों की हालत, मन बहलाने को बना रहे मनोरंजन केंद्र

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास कठोर मौसम में तैनात चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवानों का मनोबल कम हुआ है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 24, 2020 21:53 IST
LAC standoff, Ladakh standoff, China LAC standoff, China Ladakh- India TV Hindi
Image Source : AP REPRESENTATIONAL पूर्वी लद्दाख में LAC के पास कठोर मौसम में तैनात चीन की PLA के जवानों का मनोबल कम हुआ है।

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास कठोर मौसम में तैनात चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवानों का मनोबल कम हुआ है। शीर्ष खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सैनिकों का मन बहलाने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए चीन ने एक फिटनेस केंद्र के साथ गर्म स्विमिंग पूल, हॉट टब, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं से युक्त मनोरंजन केंद्रों की स्थापना शुरू की है। बता दें कि चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में यथास्थिति बदलने के लिए LAC के पास अपने हजारों सैनिकों को तैनात किया है।

‘सर्द मौसम में खराब हुई चीनी सैनिकों की हालत’

अब सर्दी शुरू होने और तापमान के कम से कम माइनस 30 डिग्री सेल्सियस से कम होने के साथ चीनी सैनिकों की स्थिति खराब हो गई है। कठोर मौसम में उनकी गतिविधि भी कम हो गई है। एक सूत्र ने कहा, ‘यह पीएलए के लिए चिंता का विषय है। पीएलए सैनिकों का मनोबल अब बहुत कम है।’ सूत्रों ने कहा कि मनोरंजन केंद्रों में कंप्यूटर और प्ले स्टेशन भी हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा ही एक मनोरंजन केंद्र भारत के चुशुल के सामने मोल्डो गैरीसन के पास स्थापित किया गया है।’

‘गर्म कपड़ों की कमी का सामना कर रहा चीन’
सूत्रों ने यह भी कहा कि चीन विशिष्ट ठंडे जलवायु के लिए गर्म कपड़ों की कमी का सामना कर रहा है और इसकी आपातकालीन खरीद करने जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि कपड़े और आवास की खराब गुणवत्ता के साथ पीएलए सैनिक शून्य से नीचे के तापमान में जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि PLA संयुक्त रसद सहायता बल (JLSF) ने अत्यधिक ठंडे जलवायु में पहनने लायक कपड़ों की आपातकालीन खरीद के लिए एक गुणवत्ता पर्यवेक्षण दल का गठन किया है। सूत्र ने कहा, ‘यह टीम सीधे केंद्रीय सैन्य आयोग को रिपोर्ट कर रही है।’

जल्द ही होने वाली है 9वें दौर की वार्ता
LAC के पास कठोर मौसम की स्थिति में चीनी और भारतीय सैनिक तैनात हैं। दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले आठ महीने से गतिरोध बना हुआ है। दोनों देश सीमा विवादों को हल करने के लिए सैन्य और राजनयिक वार्ता में भी लगे हुए हैं। दोनों देशों की सेना के बीच आठ दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता हुई है और सैनिकों को पीछे हटाने के लिए नौवें दौर की वार्ता भी जल्द होने वाली है। (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement