Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में मिले 45,209 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4,40,962

कुल मामलों में से फिलहाल 4 लाख 40 हजार 962 एक्टिव केस है, 1 लाख 33 हजार 227 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है जबकि 85 लाख 21 हजार 617 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 22, 2020 10:49 IST
Coronavirus cases in India active cases deaths discharge latest updates । Coronavirus Cases in India- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में मिले 45,209 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4,40,962

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 209 नए मरीज सामने आए हैं जबकि इस बीमारी ने 501 मरीजों की जान ले ली है। पिछले 24 घंटे में 43,493 मरीज कोरोना को हराने वाले कामयाब रहे हैं। नए मरीज सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 90 लाख 95 हजार 807 हो गए हैं। कुल मामलों में से फिलहाल 4 लाख 40 हजार 962 एक्टिव केस है, 1 लाख 33 हजार 227 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है जबकि 85 लाख 21 हजार 617 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या लगातार 12वें दिन भी पांच लाख से कम बनी हुई है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई। रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई वहीं मृत्यु दर घटकर 1.46 फीसदी हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार देश में अब 4,40,962 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 4.85 फीसदी है। देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गयी थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख को पार कर गयी थी। 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख एवं 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को यह 90 लाख को पार कर गई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 22 नवंबर तक 13.17 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,75,326 नमूनों की जांच शनिवार को हुई। 

विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामले

. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Cumulative Cumulative
1 Andaman and Nicobar Islands 142 4428 61
2 Andhra Pradesh 14770 839395 6927
3 Arunachal Pradesh 1051 14937 49
4 Assam 3232 207222 973
5 Bihar 5082 222879 1216
6 Chandigarh 1135 15198 258
7 Chhattisgarh 20659 198316 2713
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 39 3276 2
9 Delhi 39741 475106 8270
10 Goa 1261 44812 675
11 Gujarat 13285 178786 3846
12 Haryana 20325 192533 2163
13 Himachal Pradesh 7070 26112 518
14 Jammu and Kashmir 5720 98640 1624
15 Jharkhand 2430 103957 945
16 Karnataka 24733 834968 11641
17 Kerala 66982 488437 2022
18 Ladakh 912 6856 98
19 Madhya Pradesh 11192 176905 3149
20 Maharashtra 80878 1647004 46573
21 Manipur 2972 19813 233
22 Meghalaya 925 10236 108
23 Mizoram 485 3157 5
24 Nagaland 1375 9242 57
25 Odisha 6790 304908 1625
26 Puducherry 602 35437 609
27 Punjab 6561 134511 4595
28 Rajasthan 21951 216579 2146
29 Sikkim 289 4304 98
30 Tamil Nadu 12916 743838 11586
31 Telengana 11643 250453 1430
32 Tripura 870 31179 366
33 Uttarakhand 4082 65562 1146
34 Uttar Pradesh 23471 493228 7524
35 West Bengal 25391 419403 7976
Total# 440962 8521617 133227

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement