Saturday, April 27, 2024
Advertisement

पंजाब में Covid-19 से 41 और मौतें; संक्रमण के मामले 50 हजार के पार पहुंचे

पंजाब में कोविड-19 से 41 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर शनिवार को 1,348 हो गई...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 30, 2020 7:43 IST
पंजाब में Covid-19 से 41 और...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE पंजाब में Covid-19 से 41 और मौतें; संक्रमण के मामले 50 हजार के पार पहुंचे

चंडीगढ़: पंजाब में कोविड-19 से 41 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर शनिवार को 1,348 हो गई, जबकि संक्रमण के 1,474 नए मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 50,848 हो गए। एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया कि लुधियाना में 17 मौतें हुई हैं, 10 मौतें पटियाला में, तीन मौतें जालंधर में, दो-दो मौतें अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर और मोगा में हुई।

इसमें कहा गया है कि फरीदकोट, फजिल्का और मोहाली में एक-एक मरीजों की मौत हो गई। लुधियाना में कोविड-19 के 272 मामले, पटियाला में 145, मोहाली में 137, अमृतसर में 114, फरीदकोट में 119 और पठानकोट में 81 नए मामले सामने आए हैं।

संक्रमण से उबरने के बाद कुल 1,083 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कोविड-19 के 34,091 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 15,409 मरीज अभी इलाजरत हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement