Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत-चीन गतिरोध के बीच शुक्रवार को लेह जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ भी होंगे साथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (3जुलाई) की सुबह आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवणे के साथ लेह जाएंगे।

Manish Prasad Reported by: Manish Prasad @manishindiatv
Updated on: July 01, 2020 18:15 IST
Latest National Defence Minister Rajnath Singh Army Chief to Visit Leh on Friday:भारत-चीन गतिरोध के - India TV Hindi
Image Source : PTI । FILE PHOTO Latest National Defence Minister Rajnath Singh Army Chief to Visit Leh on Friday:भारत-चीन गतिरोध के बीच शुक्रवार को लेह जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ भी होंगे साथ

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (3जुलाई) की सुबह आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवणे के साथ लेह जाएंगे।‬ ‪वो लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) की फॉरवर्ड लोकेशन पर जवानों से मुलाक़ात करेंगे।‬ ‪हालात के बारे में त्रिशूल डिवीज़न के कमांडर ब्रीफ़ करेंगे।‬ ‪रक्षा मंत्री हॉस्पिटल में एडमिट जवानों से भी मुलाक़ात करेंगे।

बता दें कि, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को हुए खूनी संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच शांति के लिए वार्ता जारी है। ऐसे समय में रक्षा मंत्री का लेह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को हुए खूनी संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच शांति के लिए वार्ता जारी है। ऐसे समय में रक्षा मंत्री का लेह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय सेना ने कहा है कि हम राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं।

इससे पहले भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में LAC पर गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों की करीब 12 घंटे बैठक मंगलवार (30 जून) को चली। सेना सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सीमा पर प्राथमिकता के आधार पर तनाव कम करने पर जोर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की तीसरी बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि दोनों देश तनाव कम करने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कदम उठाएंगे। बता दें कि, भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चीन के अप्रैल वाली स्थिति में जाने को लेकर विवाद बना हुआ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement