Saturday, April 20, 2024
Advertisement

दिल्ली हिंसा: अबतक 702 केस दर्ज, पुलिस ने 2 हजार 387 लोगों को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने बताया कि अबतक दर्ज किए गए 702 मामलों में से 49 केस सशस्त्र कानून के तहत दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अमन समिति के साथ 283 बैठकें की गई हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 08, 2020 23:33 IST
Delhi Violence- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली। राजधानी नई दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के लेकर दिल्ली पुलिस ने अबतक 702 केस दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में 2 हजार 387 लोगों को या तो गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया हुआ है। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अबतक दर्ज किए गए 702 मामलों में से 49 केस सशस्त्र कानून के तहत दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अमन समिति के साथ 283 बैठकें की गई हैं।

ताहिर हुसैन के भाई की तलाश में छापेमारी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा फैलाने के आरोपी ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम की तलाश में छापेमारी की। ताहिर के भाई पर आरोप है कि हिंसा के दौरान उसने गोली चलाई थी। क्राइम ब्रांच की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement