Saturday, April 27, 2024
Advertisement

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 19, 2021 21:49 IST
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं।आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

 

लाइव टीवी

Latest India News

Hindi Breaking News Live March 19

Auto Refresh
Refresh
  • 9:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने मोदी से मुलाकात की

    अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे इतर शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ाने के लिए अपने देश की ओर से मजबूत इच्छा व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान मोदी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया और भारत-अमेरिका संबंधों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने ऑस्टिन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को उनकी ओर से शुभकामनाएं देने को कहा। 

  • 8:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने वाले मामले में सचिन वाझे का संबंध नजर आ रहा है... उसे संरक्षण देने का कार्य महाराष्ट्र सरकार की तरफ से हुआ.. महाराष्ट्र में इस तरह की घटना बहुत गंभीर बात है। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करना ही चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

  • 8:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत में कोविड वैक्सीन डोज़ की संख्या 4 करोड़ के पार पहुंची: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

  • 7:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में 1,415 नए COVID-19 मामले, 948 रिकवरी और 4 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले: 2,83,864, कुल मौत: 4,437, कुल रिकवरी: 2,73,280, सक्रिय मामले: 6,147

  • 7:58 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 'विकास प्रदर्शनी' का उद्घाटन किया।

  • 7:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रदेश के सभी 1,535 थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। हर थाने में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया गया। इसके साथ बदायूं, लखनऊ और गोरखपुर जनपद में 3 महिला पीएसी बटालियन के गठन का निर्णय भी लिया गया है: प्रशांत कुमार, ADG कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश

  • 7:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    फोन टैपिंग हमारी भी हुई, अशोक गहलोत ने भी फोन टैप किए और वसुंधरा राजे भी फोन टैप करती थी, ये लोकतंत्र की हत्या है। मैं आज फिर मांग करता हूं कि फोन टैप प्रकरण की जांच होनी चाहिए और जिन्होंने फोन टैप कराए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए: हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

  • 7:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राहुल गांधी क्या बोलते हैं मुझे कुछ समझ में नहीं आता। मुझे डर लग रहा था कि राहुल गांधी असम में यह न कह दें कि भारत की सीमा यहां है ही नहीं, खुला दरवाजा है। वे कहीं भारत और बांग्लादेश की सीमा को खोल न देते। राहुल गांधी आपकी दुकान बंद हो चुकी है: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

  • 7:24 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई में पिछले 24 घंटों में 3062 नए COVID-19 मामले, 1334 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले: 3,55,897, कुल रिकवरी: 3,23,281, मृत्यु: 11,565, सक्रिय मामले: 20,140

  • 7:23 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    थाईलैंड के अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा की, "देश में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए जरुरी क्वारंटीन अवधि दो सप्ताह से 10 दिन से कम की जाएगी।" 

  • 6:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हमने 9 जिलों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया है। इन जिलों में पहले भी मामले ज्यादा थे और अब भी ज्यादा बढ़ रहे हैं। अमृतसर में भी कर्फ्यू अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा: अमृतसर उपायुक्त

  • 6:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में पिछले 24 घंटों में 1984 नए COVID-19 मामले और 1965 रिकवरी रिपोर्ट की गई। राज्य में सक्रिय मामले 25,158 हैं।

  • 6:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राज्यसभा को 22 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया।

  • 5:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भुवनेश्वर में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को MSP पर क़ानून बनाना पड़ेगा, 3 कृषि क़ानून वापस लेना पड़ेगा। बहुत से नए बिल लेकर आ रहे हैं, उनपर सरकार को बात करनी होगी। ये लुटेरों की सरकार है, ये देश में नहीं रहेगी, इनको जाना पड़ेगा।

  • 5:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 246 नए #COVID19 मामले, 131 रिकवरी और 1 मौत रिपोर्ट की गई। कुल मामले: 8,92,986, कुल रिकवरी: 8,83,890, मृत्यु: 7187, सक्रिय मामले: 1909

  • 5:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उनके बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। आगे कार्रवाई की जाएगी। निश्चित तौर पर भारत एक धर्मशाला तो है नहीं कि जिसका दिल करे वे यहां आकर रुक जाएं और ठहरने लग जाएं। उसका हम इंतजाम करेंगे: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, हरियाणा में रोहिंग्या मुस्लिमों के फिर से बसने पर

  • 5:24 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मोदी के चेहरे से वोट हुआ, तो उनका यह हाल हुआ। उनका चेहरा आजकल धूमिल हो गया है। इतना भ्रष्टाचार, कोल माफिया, गाय तस्करी। चोरियां उनके पार्टी के लोग उनकी देखरेख में कर रहे हैं: पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष, ममता बनर्जी द्वारा बंगाल में मोदी का चेहरा पसंद नहीं है वाले बयान पर

  • 5:23 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह मामला दो महिला पुलिस अधिकारियों की शिकायत पर आधारित था जिसमें उन्होंने कहा था कि ईडी अधिकारियों ने उन पर यह गवाही देने के लिए दबाव डाला था।

  • 5:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मैं नरेंद्र मोदी जैसा नहीं हूं, मुझे झूठ बोलने की आदत नहीं है। चाय बगानों में काम करने वालों से कह रहा हूं कि कांग्रेस की यहां सरकार आएगी तो 6 घंटे के अंदर आपका प्रतिदिन वेतन 365 रुपये हो जाएगा.... ये भाजपा वाले कितना भी नाच-गाना कर लें CAA यहां नहीं आएगा: राहुल गांधी, असम में

  • 5:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ममता बनर्जी बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी ठीक से नहीं बोलती हैं। वे दिल्ली में भी मंत्री रही हैं, फिर भी उन्हें हिंदी नहीं आती। वे घटिया बंगाली बोलती हैं। हम शर्मिंदा होते हैं: BJP नेता  दिलीप घोष, ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री के टेलीप्रॉम्प्टर से बंगाली पढ़ने के बयान पर

  • 4:00 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत में माता-बहनों का सम्मान किया जाता है। उनकी रक्षा, सम्मान हम सभी की ज़िम्मेदारी है। जिस प्रकार हम अपने बच्चों को फटे कपड़े नहीं पहनाते, इसी तरह किसी को नहीं पहनाने चाहिए। जिससे कोई गलत नज़र से नहीं देखे: मध्य प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल, उत्तराखंड CM के रिप्ड जींस पर बयान पर

  • 3:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हम अपनी नौजवान पीढ़ी को गलत रास्ते पर जाने से रोके। इसमें हमें कामयाबी मिल रही है। बहुत सारे बच्चे इसे समझ रहे हैं। उन्हें बाद में एहसास होता है कि वे गलत रास्ते पर चले गए थे। अब हम चलते हुए एनकाउंटर में भी लोगों को सरेंडर करने का मौका देते हैं: जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह

  • 3:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना वायरस के 80.63% नए मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्‍तीसगढ़ से हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

  • 3:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हम गारंटी देते हैं कि CAA को लागू नहीं होने देंगे। असम में 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे। 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। हम हर गृहणी को 2,000 रुपये देंगे। हमने अपना घोषणापत्र असम की जनता से बात करके बनाया है, बंद कमरों में नहीं बनाया है: राहुल गांधी, असम के डिब्रूगढ़ में

  • 3:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज हिंदुस्तान में पढ़ रहे बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा। नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया की बात की। मगर आप मोबाइल फोन, शर्ट के पीछे देखिए आपको मेड इन इंडिया, मेड इन असम नहीं दिखेगा। आपको सिर्फ मेड इन चाइना दिखेगा। यहीं हम बदलना चाहते हैं ये काम BJP नहीं कर सकती:राहुल गांधी,कांग्रेस

  • 3:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    4 वर्ष प्रदेश सरकार का कार्यकाल रिफॉर्म का, परफॉर्म का और ट्रांसफॉर्म का रहा है। इन चार सालों में हमने इसे बीमारू प्रदेश से समर्थ प्रदेश की ओर अग्रसर किया है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर

  • 3:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    4 वर्ष प्रदेश सरकार का कार्यकाल रिफॉर्म का, परफॉर्म का और ट्रांसफॉर्म का रहा है। इन चार सालों में हमने इसे बीमारू प्रदेश से समर्थ प्रदेश की ओर अग्रसर किया है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर

  • 9:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल गांधी की असम में रैली

    असम कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे चुनाव प्रचार। डिब्रूगढ़, छाबुआ और तिनसुकिया में करेंगे रैली। प्रियंका गांधी भी 21 और 22 मार्च को असम में संभालेंगी मोर्चा

  • 9:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मनसुख मर्डर केस में मुंबई पुलिस के अफसरों पर कसा शिकंजा

    मुंबई: मनसुख मर्डर केस में मुंबई पुलिस के अफसरों पर कसा और शिकंजा, ATS ने  3 सीनियर पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement