Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Aadhaar Card से ऐसे जोड़ें मोबाइल नंबर, नहीं पड़ेगी किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत

अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से अपना मोबाइल नंबर जोड़ने को लेकर परेशान हैं, तो अब इस परेशानी से फ्री होने का समय आ गया है। इस खबर में हम आपको आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की जानकारी देंगे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 28, 2021 20:55 IST
Aadhaar Card से ऐसे जोड़ें मोबाइल नंबर, नहीं पड़ेगी किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत- India TV Hindi
Aadhaar Card से ऐसे जोड़ें मोबाइल नंबर, नहीं पड़ेगी किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत

नई दिल्ली: अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से अपना मोबाइल नंबर जोड़ने को लेकर परेशान हैं, तो अब इस परेशानी से फ्री होने का समय आ गया है। इस खबर में हम आपको आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की जानकारी देंगे। आप बिना किसी डॉक्यूमेंट के आधार से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं। इस संबंध में यूनिक आडेंटिफिकेशन ऑथरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ट्वीट भी किया है।

UIDAI ने दी जानकारी

UIDAI ने ट्वीट में लिखा, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती। बस किसी भी करीबी आधार सेंटर पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते हैं।" इसके साथ ही UIDAI ने अपने ट्वीट में लिंक शेयर किया, जिससे आप अपने करीबी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं।

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जोड़ने के फायदे?

दरअसल, आधार कार्ड से जुड़े बहुत से कामों के लिए ओटीपी की जरूरत होती है, जो आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही आता है। इसके अलावा अगर आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपको पहले मोबाइल नंबर उससे लिंक कराने की जरूरत होगी, फिर ओटीपी के जरिए ही आधार कार्ड डाउनलोड हो सकता है।

कहीं आपका Aadhaar card फर्जी तो नहीं?

आधार कार्ड भी फर्जी (Aadhaar card) हो सकता है, शायद यह बात सुनकर आप मजाक समझें, लेकिन यह सच है कि आधार नंबर भी फर्जी हो सकता है। आधार कार्ड का इस्‍तेमाल पहचान दस्‍तावेज के रूप में होने के कारण यूआईडीएआई (UIDAI) ने कहा है कि प्रत्‍येक 12 अंकों का नंबर आधार नहीं हो सकता है। ऐसा संभव है कि आपको आधार नंबर के नाम पर जो 12 अंकों का नंबर दिया गया है वो फर्जी हो।

यहां क्लिक कर जानें आधार की जांच करने का तरीका

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement