नई दिल्ली: क्रूरता की हद पार कर आतंक फैलाने वाला आतंकी संगठन ISIS अब भारत में भी पैर फैला रहा है। खुफिया एजेंसी IB ने पहली बार देश में IS द्वारा हमले की आशंका का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ देश में सक्रिय IS के 35 आतंकियों की पहचान की गई है, जो मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों में मैजूद हैं। खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि IS बड़े शहरों में आतंकियों की भर्ती की योजना बना रहा है।
IB ने IS से सहानुभूति रखने वालों की एक सूची गृह मंत्रालय को सौंपी है। ऐसे लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
IB ने हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि महाराष्ट्र के चार लड़कों के अलावा भारत से सात अन्य लोग आइएस से जुड़ने के लिए इराक और सीरिया गए हैं और इनमें से पांच संघर्ष के दौरान मारे गए।
1 जून को जारी अलर्ट में कहा गया है कि IS भारत में तुर्की के नागरिकों या उनसे जुड़े मिशन को निशाना बना सकता है। हमले की चेतावनी के बाद भारतीय एजेंसियां, पश्चिमी देशों की एजेंसी के साथ IS से जुड़े लोगों पर नजर बनाए हुए है।