Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जूनियर पायलटों से एक करोड़ रुपये के बांड भरवा रही है जेट एयरवेज

जूनियर पायलटों से एक करोड़ रुपये के बांड भरवा रही है जेट एयरवेज

यूनियन सूत्रों के अनुसार निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने अपने जूनियर पायलटों से कंपनी में कम से कम पांच से सात साल कंपनी में नौकरी करने तथा एक करोड़ रुपये तक मूल्य का जमानती बांड भरने की शर्त रखी है।

Reported by: Bhasha
Published : Jul 23, 2017 06:57 pm IST, Updated : Jul 23, 2017 06:57 pm IST
jet airways- India TV Hindi
jet airways

मुंबई: यूनियन सूत्रों के अनुसार निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने अपने जूनियर पायलटों से कंपनी में कम से कम पांच से सात साल कंपनी में नौकरी करने तथा एक करोड़ रुपये तक मूल्य का जमानती बांड भरने की शर्त रखी है।

सूत्रों के अनुसार कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जबकि लागत में कटौती की पहल के तहत उसके अनेक जूनियर पायलटों को हर महीने 10 दिन अवकाश लेने को कहा गया है। इस कदम से उनके वेतन में 30 प्रतिशत तक कटौती होगी।

नेशनल एविएटर्स गिल्ड एनएजी के सूत्रों ने कहा कि बांड भरने की अनिवार्यता के बारे में जूनियर पायलटों को सूचित किया गया है।

सूत्रों ने कहा कि इन पायलटों से एक करोड़ रुपये मूल्य के जमानती बांड भरने को कहा गया है और यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जबकि कंपनी एकतरफा ढंग से उनके वेतन में कटौती का फैसला कर चुकी है।

वहीं यह पूछे जाने पर कि कंपनी ने प्रशिक्षु पायलटों को बांड भरने के लिए कहा है जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, किसी नये बांड के लिए नहीं कहा गया है। यह तो तरीका है जिसे लागू किया जा रहा है।

एनएजी में सूत्रों ने कहा कि संगठन इस बारे में इस सप्ताह कंपनी प्रबंधन से मिलने पर विचार कर रहा है ताकि वेतन कटौती के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जा सके क्योंकि यह एकतरफा ढंग से किया गया है। जेट एयरवेज में कुल मिलाकर 200 से अधिक जूनियर पायलट हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement