Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. UP: न्यायालय की सख्ती के बाद जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

UP: न्यायालय की सख्ती के बाद जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ की सख्ती के बाद उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से जारी जूनियर डाक्टरों की हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गई।

India TV News Desk
Published : Jun 02, 2016 07:44 pm IST, Updated : Jun 02, 2016 07:44 pm IST
Uttar Pradesh
- India TV Hindi
Uttar Pradesh

लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ की सख्ती के बाद उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से जारी जूनियर डाक्टरों की हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गई। कनिष्ठ चिकित्सकों ने तय किया कि वह उत्तर प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस (यूपीपीजीएमई) के विरोध के बीच काम भी जारी रखेंगे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक तीन दिनों में हड़ताल की वजह से 7 मरीजों की मौत हो गई।

लखनऊ पीठ ने गुरुवार को अतिरिक्त महाधिवक्ता बुलबुल गोडियाल को तलब कर प्रदेश सरकार से चार बजे तक हड़ताली चिकित्सकों की सूची मांगी थी। अदालत ने यह भी जानकारी मांगी कि पिछले 10 वर्षो के भीतर सरकार ने कनिष्ठ चिकित्सकों पर क्या-क्या कार्रवाई की है। अदालत ने यह भी पूछा कि गरीब मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई हुई है। इस मामले में राज्य सरकार ने जूनियर डॉक्टरों पर कार्रवाई की रिपोर्ट भेज दी है।

लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के साथ ही ट्रामा सेंटर तथा आगरा व गोरखपुर में जूनियर डॉक्टर्स यूपीपीजीएमई काउंसिलिंग के खिलाफ हड़ताल पर थे। उच्च न्यायालय के सख्त होने के बाद चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की कनिष्ठ चिकित्सकों से बातचीत के बाद हड़ताल समाप्त हो गई।

हड़ताल की वजह से केजीएमयू में इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं देख रहे वरिष्ठ चिकित्सक बगैर रेजीडेंट के असहाय नजर आए। बहुत गंभीर मरीजों को ही वरिष्ठ डॉक्टरों ने हाथ लगाया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, मरीजों को हड़ताल का हवाला देकर लौटाया जाता रहा। करीब दो हजार मरीज लौटाए गए। 20 से ज्यादा ऑपरेशन टले। भर्ती मरीजों का भी बुरा हाल है। उनका इलाज सिर्फ नर्सो के भरोसे चल रहा है।

यूपीपीजीएमई में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के चिकित्सकों को 30 फीसदी अंकों की वरीयता देने को लेकर रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के चलते केजीएमयू में इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। केजीएमयू प्रशासन ने पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) में प्रवेश को लेकर चल रही दिक्कतों से निपटने के लिए कार्य परिषद और शैक्षिक परिषद की आपात बैठक बुलाई थी। इसमें तय किया गया कि केजीएमयू अपने पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों एमडी व एमएस का सत्र एक महीने बाद शुरू करेगा। हालांकि इसकी तिथि तय नहीं की गई।

कुलपति प्रो. रविकांत ने भी इसका आदेश जारी किया। माना जा रहा है कि केजीएमूय प्रशासन 1 जुलाई को उच्चतम न्यायालय में होने वाली सुनवाई का इंतजार कर रहा है। इस सुनवाई से उन्हें उम्मीद है कि फ्रेशर छात्र-छात्राओं को वापस उनकी सीटें मिल जाएंगी। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भी चिकित्सकों से अपील की थी कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए वह हड़ताल वापस ले लें। इस संदर्भ में उन्होंने मुख्मंत्री अखिलेश यादव को भी पत्र लिखा था।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement