Thursday, May 02, 2024
Advertisement

देश सुरक्षित हाथों में है, सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा: राजस्थान के चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चूरू शहर में चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी की चार दिन के भीतर राज्य में यह दूसरी सभा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 26, 2019 15:41 IST
Modi- India TV Hindi
Modi

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के चूरू शहर में चुनावी सभा को संबोधित किया। चूरू की धरती से, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा  कि देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आपका ये प्रधानसेवक नमन करता है। आपको बता दें कि मोदी की चार दिन के भीतर राज्य में यह दूसरी सभा है पिछले सप्ताह शनिवार को उन्होंने टोंक में सभा की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को राजस्थान में लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू किया। उन्होंने विजय संकल्प सभा के दौरान नया नारा दिया था कि 'मोदी है तो मुमकिन है'। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।

प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें- 

- आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक देश भर में 13 लाख लोगों को इसका लाभ मिल चुका है, लेकिन इसमें राजस्थान का एक बच्चा भी शामिल नहीं है: पीएम मोदी

- जब हमने पीएम किसान योजना की घोषणा की थी तो लोग कहते थे कि ये नहीं हो पाएगा, ये नामुमकिन है। लेकिन नामुमकिन अब मुमकिन है, क्योंकि ये मोदी सरकार है: पीएम मोदी

- लेकिन दु:ख की बात ये है कि उसमें चुरु का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है: पीएम मोदी

- दो दिन पूर्व, देश के इतिहास में किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजना की शुभ शुरुआत हुई है। एक बटन दबाते ही देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 हज़ार रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकियों को भेजने का काम जारी है: पीएम मोदी

- शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों से OROP को लागू करने का वादा किया था। मुझे खुशी है कि राजस्थान के हजारों परिवार सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को OROP का लाभ मिल चुका है: पीएम मोदी

- हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है। इसी भावना के साथ हम निरंतर देश के प्रत्येक जन की सेवा में लगे हुए हैं: पीएम मोदी

देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आपका ये प्रधानसेवक नमन करता है: पीएम मोदी

- आज आपका मिजाज कुछ और ही लग रहा है। पूरी ताकत से बोलिये- भारत माता की जय: पीएम मोदी

- सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा: पीएम मोदी

- आज चूरू की धरती से, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है : पीएम मोदी

पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में उपनेता राजेंद्र राठौड़ व राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता मोदी की इस सभा को सफल बनाने में जुटे थे। वहीं सोमवार को यहां मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री की 26 फरवरी को प्रस्तावित चूरू यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गयी थी। 

यात्रा की तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को शासन सचिवालय में बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से चूरू, बीकानेर तथा पुलिस मुख्यालय जयपुर के वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement