Saturday, April 27, 2024
Advertisement

पीएम मोदी ने झांसी में भारतीय सेना को सौंपे लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट और ड्रोन

रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री औपचारिक रूप से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किए गए उपकरणों को सशस्त्र बलों के सेवा प्रमुखों को सौंपेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 21, 2021 15:58 IST
पूर्वांचल को सबसे...- India TV Hindi
Image Source : ANI पूर्वांचल को सबसे बड़े एक्सप्रेस वे की सौगात देने के बाद अब एक बार फिर PM मोदी तीन दिनों के यूपी दौरे पर हैं।

Highlights

  • PM मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से डिजाइन और विकसित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर वायु सेना प्रमुख को सौंपी।
  • PM मोदी ने भारतीय स्टार्टअप द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए ड्रोन और यूएवी को थल सेनाध्यक्ष को सौंपी।
  • PM मोदी ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट नौसेनाध्यक्ष को सौंपी।

नई दिल्ली; पूर्वांचल को सबसे बड़े एक्सप्रेस वे की सौगात देने के बाद अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिनों के यूपी दौरे पर हैं जहां उन्होंने सेना को स्वदेशी तकनीक से निर्मित रक्षा उपकरणों को सौंपने के साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। आज पीएम मोदी बुंदेलखंड को 6 हज़ार 250 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टस की सौगात दी। पीएम मोदी आज सबसे पहले महोबा पहुंचे, उसके बाद वो झांसी पहुंचे। झांसी में उन्होंने सेना को बड़ी सौगात दी। यहां वे आर्मी, एयरफोर्स और नेवी को स्वदेशी हथियार और उपकरण सौंपे। डीआरडीओ और देसी कंपनियों द्वारा बनाए गये इन हथियारों से सेना का जहां मॉर्डनाइज़ेशन में मदद मिलेगी वहीं इनकी कम कीमत से रक्षा मंत्रालय को भी बड़ा फायदा होगा। पीएम मोदी के यूपी दौरे की खबर जानने के लिए इस पेज पर बने रहें।

 

Latest India News

PM Modi UP Visit live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 6:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में वायु सेना को सौंपे लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर।

  • 5:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी इसके साथ ही अटल एकता पार्क का भी लोकार्पण करेंगे।

  • 5:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंच गए हैं, जहां वह वायु सेना को लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर सौंपेंगे।

  • 4:07 PM (IST) Posted by Sailesh

    आने वाले समय में यहां सैंकड़ों उद्योग मिलेंगे: PM मोदी

    हम बुंदेलखंड से पलायन को रोकने के लिए इस क्षेत्र को रोजगार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और यूपी डिफेंस कॉरिडोर भी इसका बहुत बड़ा प्रमाण है। आने वाले समय में यहां सैंकड़ों उद्योग मिलेंगे, रोजगार मिलेगा, अब इन इलाकों की किस्मत सिर्फ एक महोत्सव की मोहताज नहीं रहेगी। इस क्षेत्र के पास इतिहास आस्ता संस्कृति और प्रकृति का जो खजाना है वो भी रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम बनता जा रहा है। यह क्षेत्र तीर्थों का क्षेत्र है, इस स्थान को गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद मिला हुआ है: PM मोदी

  • 4:06 PM (IST) Posted by Sailesh

    हमारी सरकार ने हर स्तर पर किसानों के हित में कदम उठाए हैं: PM मोदी

    हमारी सरकार ने हर स्तर पर किसानों के हित में कदम उठाए हैं, बीते 7 सालों में साढ़े 1600 से ज्यादा अच्छी क्वॉलिटी के बीज तैयार किए गए जिनमें से अनेक बीज कम पानी में अधिक पैदावार देते हैं। आज बुंदेलखंड की मिट्टी के अनुकूल मोटे अनाज, दलहन और तिलहन पर सरकार विशेष फोकस कर रही है। बीते सालों में दलहनों और तिलहनों की रिकॉर्ड खरीद हुई है। हाल में सरसों मसूर जैसी अनेक दालों के लिए 400 रुपए प्रति क्विंटल तक एमएसपी बढ़ाया गया है। भारत खाने के तेल में आत्मनिर्भर बने, खाने का तेल विदेश से आयात करने के लिए जो हर वर्ष हम 80 हजार करोड़ विदेश भेजते हैं वो 80 हजार करोड़ किसानों के पास जाएं, इसके लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू किया गया है। इससे बुंदेलखंड को भी बहुत मदद मिलने वाली है: PM मोदी

  • 4:04 PM (IST) Posted by Sailesh

    परिवार वादियों की सरकारों ने दशकों तक यूपी के ज्यादातर गांवों को प्यासा रखा: PM मोदी

    परिवार वादियों की सरकारों ने दशकों तक यूपी के ज्यादातर गांवों को प्यासा रखा, कर्मयोगियों की सरकारों ने सिर्फ 2 साल के भीतर ही 30 लाख परिवारों को यूपी में नल से जल दिया है। परिवार वादियों की सरकारों ने बच्चों-बेटियों को स्कूलों में अलग शौचालय, पीने के पानी की सुविधाओं से वंचित रखा, कर्मयोगियों की डबल इंजन की सरकार ने स्कूलों में अलग टॉयलेट भी बनवाए और यूपी के एक लाख स्कूलों और हजारों आंकड़वाड़ी केंद्रों तक नल से जल भी पहुंचाया। जब गरीब का कल्याण ही सर्वोच्च प्राथमिकता हो तो ऐसे ही इतनी तेजी से काम होता है: PM मोदी

  • 4:00 PM (IST) Posted by Sailesh

    यूपी में माफियाओं पर बुल्डोजर चल रहा है तो कुछ लोग हाय तौबा मचा रहे हैं: PM मोदी

    दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक शासन करने वालों ने बारी बारी से इस क्षेत्र को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी, यहां के जंगलों को संशाधनों को गैसे माफिया के हवाले किया गया, यह किसी से छिपा नहीं है। अब देखिए, जब इन्हीं माफियाओं पर यूपी में बुल्डोजर चल रहा है तो कुछ लोग हाय तौबा मचा रहे हैं। ये लोग कितनी भी तौबा मचालें, यूपी के विकास के काम रुकने वाले नहीं हैं: PM मोदी

  • 3:58 PM (IST) Posted by Sailesh

    आज मैं बुंदेलखंडी बहनों औरकिसान भाईयों को बहुत बड़ी सौगात सौंपने आया हूं: PM मोदी

    आज मैं बुंदेलखंडी बहनों और मेरे प्यारे किसान भाई बहनों को बहुत बड़ी सौगात सौंपने आया हूं, आज अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली बांध परियोजना, भावनी बांध परियोजना और मजगांव चिल्ली सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करने का मुझे सौभाग्य मिला है। 3000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनी इन परियोजनाओं से महोबा के लोगों के साथ ही हमीरपुर बांदा और ललितपुर जिले के भी लाखों लोगों को किसान परिवारों को लाभ होगा। इनसे 4 लाख से ज्यादा लोगों को पीने का शुद्ध पानी भी मिलेगा, पीढ़ियों से जिस पानी का इंतजार था वह इंतजार आज समाप्त होने जा रहा है: PM मोदी

  • 3:57 PM (IST) Posted by Sailesh

    महोबा में किया वादा पूरा हो चुका है: PM मोदी

    यह धरती, ऐसी योजनाओं ऐसे पलों की साक्षी रही है जिन्होंने देश की गरीब माताओं बहनों बेटियों के जीवन में बड़े और सार्थक बदलाव किए हैं, कुछ महीने पहले ही यहां से पूरे देश के लिए उज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। मुझे याद है कुछ साल पहले मैने महोबा से ही देश की मुस्लिम बहनों को वादा किया था कि 3 तलाक की परेशानी से मुक्ति दिलाकर रहूंगा, महोबा में किया वो वादा पूरा हो चुका है: PM मोदी

  • 3:55 PM (IST) Posted by Sailesh

    महोबा की ऐतिहासिक धरती पर आकर एक अलग ही अनुभूति होती है: PM मोदी

    महोबा की ऐतिहासिक धरती पर आकर एक अलग ही अनुभूति होती है, इस समय देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में जनजातीय साथियों के योगदान को समर्पित जनजातीय गौरव सप्ताह भी मना रहा है, इस समय पर वीर आलाह और उदल की पुण्य भूमि पर आना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। गुलामी के उस दौर में भारत ने एक नई चेतना जगाने वाले गुरु नानक देव जी का आज प्रकाश पर्ब भी है, मैं देश और दुनिया के लोगों को गुरु पर्ब की भी अनेक शुभकामनाएं देता हूं। आज ही भारत की वीर बेटी बुंदेलखंड की शान वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती भी है, इस कार्यक्रम के बाद मैं झांसी भी जाऊंगा, डिफेंस का एक बहुत बड़ा कार्यक्रम चल रहा है: PM मोदी

  • 3:53 PM (IST) Posted by Sailesh

    वो उत्तर प्रदेश को लूटकर नहीं थकते थे, हम काम करते-करते नहीं थकते हैं: PM मोदी

    दशकों तक बुंदेलखंड के लोगों ने लूटने वाली सरकारें देखीं हैं। पहली बार बुंदेलखंड के लोग, यहां के विकास के लिए काम करने वाली सरकार को देख रहे हैं। वो उत्तर प्रदेश को लूटकर नहीं थकते थे, हम काम करते-करते नहीं थकते हैं: PM मोदी

  • 3:50 PM (IST) Posted by Sailesh

    क्यों इस क्षेत्र में लोग अपनी बेटी को ब्याहने से कतराने लगे: PM मोदी

    समय के साथ यही क्षेत्र पानी की चुनौतियों और पलायन का केंद्र कैसे बन गया? क्यों इस क्षेत्र में लोग अपनी बेटी को ब्याहने से कतराने लगे, क्यों यहां की बेटियां पानी वाले क्षेत्र में शादी की कामना करने लगीं। इन सवालों के जवाब महोबा के लोग, बुंदेलखंड के लोग जानते हैं: PM मोदी

  • 3:48 PM (IST) Posted by Sailesh

    सरकार को दिल्ली के बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने में ले आए: PM मोदी

    बीते 7 सालों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने में ले आए हैं, महोबा उसका साक्षात गवाह है। ये धरती ऐसी योजनाओं, ऐसे फैसलों की साक्षी रही है, जिन्होंने देश की गरीब माताओं-बहनों-बेटियों के जीवन में बड़े और सार्थक बदलाव किए हैं: PM मोदी

  • 3:45 PM (IST) Posted by Sailesh

    PM मोदी ने महोबा में पेयजल परियोजना का उद्घाटन किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में 3,240 करोड़ रुपये की लागत से बनी पेयजल सहित अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

  • 8:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    600 मेगावाट के सोलर पार्क का भी शिलान्यास

    झांसी में पीएम मोदी 3 हज़ार करोड़ की लागत से बनने वाले 600 मेगावाट के सोलर पार्क का भी शिलान्यास करेंगे। इस प्रोजेक्ट से इलाके में सस्ती बिजली मिलेगी। झांसी में ही पीएम मोदी अटल एकता पार्क का लोकार्पण भी करेंगे। 40 हज़ार स्क्वायर मीटर में फैले अटल एकता पार्क को 11 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।   

  • 7:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत डायनामिक्स लिमिटेड की झांसी यूनिट का शिलान्यास

    झांसी में पीएम मोदी डिफेंस कॉरिडोर के तहत बन रहे भारत डायनामिक्स लिमिटेड की झांसी यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही एनसीसी की सिमुलेटर ट्रेनिंग फैसिलिटी और एल्यूमिनी एसोसिएशन का शुभारंभ करेंगे। 

     

  • 7:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महोबा में अर्जुन सहायक प्रोजेक्ट का लोकार्पण

    महोबा में पीएम 3 हज़ार 250 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। पीएम मोदी अर्जुन सहायक प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट से महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर के लाखों किसानों को पानी मिलेगा। इस प्रोजेक्ट से 65000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी साथ में पूरे इलाके के लोगों को पीने का पानी भी मिलेगा।

  • 7:52 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    झांसी खंड में 400 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास

    प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के झांसी खंड में 400 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भरता को बढ़ावा

    रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री औपचारिक रूप से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किए गए उपकरणों को सशस्त्र बलों के सेवा प्रमुखों को सौंपेंगे। 

  • 7:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रक्षा क्षेत्र को पीएम देंगे कई सौगात

     झांसी की अपनी यात्रा के दौरान शाम को 'राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व' में रक्षा क्षेत्र की कई पहलों का शुभारंभ करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम झांसी में 17 से 19 नवंबर तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement