Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. J&K: पुलवामा के त्राल में सड़क पर हुआ IED ब्‍लास्‍ट, 1 ग्रामीण घायल, निशाने पर थी पेट्रोलिंग टीम

J&K: पुलवामा के त्राल में सड़क पर हुआ IED ब्‍लास्‍ट, 1 ग्रामीण घायल, निशाने पर थी पेट्रोलिंग टीम

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बड़ी आतंकी साजिश विफल हो गई है। पुलवामा में एक पखवाड़े के बाद एक और आईईडी ब्लास्ट की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलवामा के त्राल इलाके में दहशतगर्दों ने यह विस्फोट किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 02, 2019 10:42 am IST, Updated : Mar 02, 2019 10:42 am IST
Pulwama- India TV Hindi
Pulwama

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में एक बड़ी आतंकी साजिश विफल हो गई है। पुलवामा में एक पखवाड़े के बाद एक और आईईडी ब्‍लास्‍ट की खबर है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पुलवामा के त्राल इलाके में दहशतगर्दों ने यह विस्‍फोट किया है। विस्‍फोट की वजह से सड़क पर बड़ा गढ्ढा हो गया है। देर रात 3 बजे हुए इस विस्‍फोट के चलते इलाके में तनाव फैल गया। इस धमाके के चलते एक शख्‍स घायल भी हो गया है। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में ही एक आईईडी ब्‍लास्‍ट में 40 से अधिक जवानों की जान गई थी। 

जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी पर बड़ी कार्रवाई, हजार से ज्यादा धार्मिक संस्थान सील

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने रात में अमलार क्षेत्र में विस्‍फोट की साजिश रची थी। आतंकियों के निशाने पर यहां से गुजनरे वाली पेट्रोलिंग टीम थी। लेकिन समय से पहले ही विस्‍फोट हो गया। जिसके चलते क्षेत्र में तनाव फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच कर रही है। इस घटना में एक नागरिक के घायल होने की खबर है। 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement