Friday, April 26, 2024
Advertisement

हिंदुस्तान का हर जिला एक्सपोर्ट में क्यों न हो, दुनिया का हर देश भारत से इंपोर्ट करे: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का हर जिला एक्सपोर्ट में क्यों न हो लेकिन दुनिया का हर देश भारत से इंपोर्ट करे, हम इस पर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी कारोबार से जुड़े बजट वेबिनार को संबोधित कर रहे थे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 05, 2021 11:52 IST
pm modi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER हिंदुस्तान का हर जिला एक्सपोर्ट में क्यों न हो, दुनिया का हर देश भारत से इंपोर्ट करे: PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का हर जिला एक्सपोर्ट में क्यों न हो लेकिन दुनिया का हर देश भारत से इंपोर्ट करे, हम इस पर काम कर रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी कारोबार से जुड़े बजट वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ''टेलिकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में आने वाले 5 साल में करीब ढाई लाख करोड़ रुपए की वृद्धि होगी और उसमें भी लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट करने की स्थिति हो सकती है और हम लोग उसका लाभ उठा सकते हैं। 2023 में हम पूरी तैयारी के साथ विश्वभर में अभियान शुरू कर सकते हैं, जिस तरह से कोरोना से बचाने के लिए मेड इन इंडिया वैक्सीन है वैसे ही लोगों को बीमार होने से बचाने के लिए भारत में पैदा हुए मोटे अनाज की न्यूट्रीशन वैल्यू भी उतनी ही उपयोगी होगी।''

पीएम ने कहा, हमारे सामने दुनियाभर से उदाहरण हैं जहां देशों ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेब्लिटिज को बढ़ाकर, देश के विकास को गति दी है। बढ़ती हुई मैन्युफैक्चरिंग कैपेब्लिटिज, देश में Employment Generation को भी उतना ही बढ़ाती हैं। हमारी सरकार मानती है कि हर चीज़ में सरकार का दखल समाधान के बजाय समस्याएं ज्यादा पैदा करता है। इसलिए हम Self-Regulation, Self-Attesting, Self-Certification पर जोर दे रहे हैं।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement