Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली एम्बुलेंस सर्विस में अकाउंट ऑफिसर के पद पर तैनात संदीप शर्मा की कोरोना से मौत

दिल्ली एम्बुलेंस सर्विस में अकाउंट ऑफिसर के पद पर तैनात संदीप शर्मा की कोरोना से मौत

कैट्स में बतौर अकाउंट ऑफिसर के पद पर काम करने वाले संदीप कुमार शर्मा की कोरोना से मौत के बाद उनकी बेटी पारुल शर्मा दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगा रही है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published : Jul 06, 2020 05:14 pm IST, Updated : Jul 06, 2020 11:26 pm IST
दिल्ली एम्बुलेंस...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दिल्ली एम्बुलेंस सर्विस बतौर अकाउंट ऑफिसर के पद पर काम करने वाले संदीप शर्मा की कोरोना से मौत

नई दिल्ली: दिल्ली एम्बुलेंस सर्विस यानी कैट्स में पोस्टेड कई कर्मचारियों को कोरोना हुआ था और काफी लापरवाही और दिल्ली सरकार उनपर ध्यान नहीं दे रही ये शिकायते आई थी। अब कैट्स में बतौर अकाउंट ऑफिसर के पद पर काम करने वाले संदीप कुमार शर्मा की कोरोना से मौत के बाद उनकी बेटी पारुल शर्मा दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगा रही है।

संदीप कुमार को ऑफिस में एक मीटिंग के दौरान कोरोना संक्रमण हुआ था। इस मीटिंग में एक सीनियर ने मास्क नही लगाया था फिर अगले दिन कई लोग पॉजिटिव आए और संदीप कुमार की हालत बिगड़ने पर उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।

इनकी बेटी का आरोप है ड्यूटी पर कैट्स एम्बुलेंस सर्विस में काम करते हुए इनके पिता को कोरोना हुआ, अब मौत हो गई लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से न ही कैट्स की तरफ से इनकी सुद लेने कोई आया।

पिता के जाने के बाद अब घर में मां बेटी अकेली है और। बेटी एक करोड़ रुपये और नौकरी की मांग दिल्ली सरकार से कर रही है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement