Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बुर्का पहनकर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, चाल ढाल देखकर लोगों को हुआ शक और फिर...

बुर्का पहनकर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, चाल ढाल देखकर लोगों को हुआ शक और फिर...

बुरका पहनकर कल युवती से मिलने के लिए ही सीकर आया था। इस दौरान उसकी चाल ढाल को देखकर लोगों को शक हुआ...

Reported by: Bhasha
Published : March 06, 2018 16:31 IST
burka- India TV Hindi
burka

सीकर: जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यापारियान मोहल्ले में कल बुरका पहन कर प्रेमिका से मिलने आए युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह राठौड़ ने आज बताया कि नागौर निवासी राधेश्याम उर्फ मुकेश बावरिया की एक युवती से दोस्ती हो गई थी। युवती अपने रिश्तेदार के पास सीकर आई हुई थी।

उन्होंने बताया कि युवक बुरका पहनकर कल युवती से मिलने के लिए ही सीकर आया था। इस दौरान उसकी चाल ढाल को देखकर लोगों को शक हुआ। लोगों ने उसे बच्चा उठाने वाला समझकर शोर मचा दिया। इस पर लोग इकट्टा हो गये और राधेश्याम को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

इस दौरान पार्षद मुश्ताक़ तंवर और वहां मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement