Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'नौकरशाही मौज मस्ती करती है, योद्धाओं को लड़ने के लिए मिलती हैं पुरानी मशीनें'

'नौकरशाही मौज मस्ती करती है, योद्धाओं को लड़ने के लिए मिलती हैं पुरानी मशीनें'

दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल के दुखी परिवार ने कहा है कि नौकरशाही मौज मस्ती करती है जबकि वायु योद्धाओं को लड़ने के लिए पुरानी मशीनें दी जाती हैं।

Reported by: Bhasha
Published : Feb 06, 2019 08:36 pm IST, Updated : Feb 06, 2019 08:36 pm IST
Squadron Leader Samir Abrol- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK Squadron Leader Samir Abrol

नयी दिल्ली: दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल के दुखी परिवार ने कहा है कि नौकरशाही मौज मस्ती करती है जबकि वायु योद्धाओं को लड़ने के लिए पुरानी मशीनें दी जाती हैं। स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल पिछले सप्ताह बेंगलुरू में हुए मिराज...2000 विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले दो पायलटों में शामिल थे। अबरोल के भाई सुशांत ने फेसबुक पर एक भावनात्मक कविता पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि परीक्षण पायलट का काम बहुत जोखिम भरा होता है। 

सुशांत के इस पोस्ट को काफी शेयर किया जा रहा है। सुशांत ने लिखा है, ‘‘नौकरशाही जहां मौज मस्ती करती है। हम अपने योद्धाओं को लड़ने के लिए देते हैं पुरानी मशीनें, इसके बावजूद वे अपना कार्य समस्त कौशल और पराक्रम से पूरा करते हैं।’’ अबरोल और स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी ‘एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग इस्टैब्लिशमेंट’ से थे। इस विमान दुर्घटना में दोनों की मृत्यु हो गई। 

'नौकरशाही मौज मस्ती करती है, योद्धाओं को लड़ने के लिए मिलती हैं पुरानी मशीनें'

Image Source : FACEBOOK
'नौकरशाही मौज मस्ती करती है, योद्धाओं को लड़ने के लिए मिलती हैं पुरानी मशीनें'

दोनों पायलट शुक्रवार को उस मिराज-2000 ट्रेनर के परीक्षण उड़ान पर थे जिसका हाल में हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा उन्नयन किया गया था। एक अन्य पोस्ट में सुशांत ने कहा, ‘‘वक्त आ गया है कि हम सिर्फ खोए हुए वोटो की परवाह नहीं करें, बल्कि उन पायलटों की भी परवाह करें जो इस भ्रष्ट व्यवस्था की लापरवाही के चलते शहीद हुए हैं।’’ सुशांत की पोस्ट को अबरोल की पत्नी गरिमा ने भी शेयर किया है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement