Sunday, May 05, 2024
Advertisement

भारत एक अच्छा दोस्त, कालेधन के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करेंगे: स्विस राष्ट्रपति

स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लियुथार्ड ने कहा है कि उनका देश कालेधन के खिलाफ भारत की लड़ाई में सूचना के आदान-प्रदान के जरिए सहयोग करेगा...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 02, 2017 17:06 IST
Swiss President Doris Leuthard- India TV Hindi
Swiss President Doris Leuthard | AP Photo

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लियुथार्ड ने कहा है कि उनका देश कालेधन के खिलाफ भारत की लड़ाई में सूचना के आदान-प्रदान के जरिए सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोहों की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को नई दिल्ली में स्थित स्विस दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बात कही। डोरिस ने कहा, ‘भारत एक अच्छा मित्र है। इन 7 दशकों में हमने एक-दूसरे को सुना, सलाह दी और एक-दूसरे से सीखा। यही वह आधार है, जिन पर आज संबंध कायम हैं। और स्विट्लरलैंड संबंधित सूचना के आदान प्रदान से कालेधन के खिलाफ लड़ाई में भारत का सहयोग करने के लिये प्रतिबद्ध है। इस वर्ष हम अपनी संसद में इसकी मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

अपनी 4 दिवसीय भारत यात्रा के दौरान स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति ने काले धन से मुकाबले और कई क्षेत्रों में सहयोग समेत विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। 70 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में समारोह वर्ष 2018 तक आयोजित होंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में दूतावास में उद्घाटन कार्यक्रम के तहत डोरिस ने दोनों देशों के कई मैत्री दूतों को सम्मानित किया, जिनमें जाने-माने अर्थशास्त्री एम एस स्वामीनाथन भी शामिल थे। उन्होंने दोनों देशों के कारोबारी संबंधों पर भी जोर देते हुए कहा कि 250 से अधिक स्विस कंपनियां भारत में संचालित हो रही हैं जबकि 140 भारतीय कंपनियां स्विट्जरलैंड में मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमारा कारोबार बढ़ रहा है। रेलवे, पर्यटन, डिजाइन और फिल्म जैसे ऐसे कई क्षेत्र हैं जिन पर हम अधिक सहयोग तथा साथ काम कर सकते हैं।’ स्विट्लरलैंड की राष्ट्रपति ने कहा, ‘इस मित्रता के लिए मैं आपका (भारत का) शुक्रिया अदा करती हूं।’ स्विट्जरलैंड में अवसरों एवं इसकी संस्कृति तथा दोनों देशों की 70 साल की यात्रा पर 2 लघु फिल्में भी इस अवसर पर दिखाई गईं। दूतावास के विशाल उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में कई देशों से राजदूत, कारोबार, कला एवं अन्य क्षेत्रों से प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement